गुरुवार, 19 अगस्त 2021

सफलता के मायने

 सफलता के मापदंड सबके लिए अलग-अलग है किसी को सफलता धन पैसे रुपयों में दिखती है तो किसी को इज्जत और मान सम्मान में किसी को खेल में शानदार प्रदर्शन में 

सफलता की कोई सीमित परिभाषा नहीं है अलग अलग व्यक्ति के लिए परिभाषा के मायने बदल जाते हैं।

जैसे कि एक आर्मी परिवार के लिए  बेटे को देश के लिए शहीद होना एक गर्व की बात मानी जाती है यही सफलता है,

खिलाड़ी के लिए खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करना उसका सपना होता है और वही उसकी सफलता होती है ना कि  पैसे कमाना 

अधिकतर लोग सफलता को मनी से जोड़ लेते हैं जो कि सही नहीं है बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपार पैसा होने के बाद भी गलत रास्ते पर चलने लगते हैं ड्रग्स लेने लगते हैं सुसाइड कर लेते हैं.

सफलता आंतरिक है जो कुछ भी हम सोचते हैं अगर वह हम पा लेते हैं तो उसे सफलता कहते हैं फिर चाहे वह छोटी हो या बड़ी

 



Business quote


अगर मेहनत, हुनर और किस्मत साथ   हो तो धंधे   को बिजनेस में बदलने में देर नहीं लगती ।
बड़े से बड़ा बिजनेस पैसे से नहीं बड़े आइडिया से बड़ा होता है ।

बढ़े चलो

नदी के रास्ते में आती है रुकावटें फिर भी वह बहती जाती है रुकती नहीं है मुसीबतों को देखकर ,थकती नहीं है पहाड़ों को देखकर बिना रुके बहना ही उसका काम है ,रूके अगर तो सड़ना ही अंजाम है, चलते ही रहना जिंदगी का नाम है वरना हार कर बैठना तो बुजदिलों का काम है।

बुधवार, 18 अगस्त 2021

जिंदगी

जिंदगी में चाहे जितने resistance हो , मनोबल का assistance जरूरी है 
मन को रखो मजबूत हो जायेगी सारी परेशानियां तुमसे दूर 

मंगलवार, 17 अगस्त 2021

Some happiness harmone

 डोपामिन लेवल  को बढ़ाने के लिए कुछ टिप्स

Dopamine feel good hormone हैं 

Dopamine level कम होगा तो मोटिवेशन की कमी होगी और हम कोई भी काम अच्छे से नहीं कर पाएंगे यह एक रिकॉर्ड हार्मोन है

Dopamine level बढ़ाने के लिए कुछ activities 

Finish a task 

Practice gratitude 

Self care activities 

Daily body movement 

2 serotonin -यह हार्मोन आपके मूड को कंट्रोल करता है sleep digestion memory को भी control करता है ।

Cycling

Running 

Natural sunlight 

Masssage 

3 oxytocin - इस हार्मोन को लव हार्मोन भी कहते हैं। 

ऑक्सीटॉसिन लेवल बढ़ाने के लिए कुछ activities 

Touching

Socializing 

Cold showers 

Acccupuntre 

Being around kids 







रविवार, 15 अगस्त 2021

Deep breathing ke fayede

 Deep breathing यानी गहरी सास लेना मन को कंट्रोल में रखने के लिए सासो पर काबू होना जरूरी है ,मन और स्वास एक दूसरे से जुड़े हुए है ।

गहरी सांसे लेने से मन शांत होता है ,मन प्रसन्न रहता है इसीलिए रोज deep breathing  की प्रैक्टिस करे जिससे आप स्वस्थ रहे । deep breathing heart rate pulse rate normal करता है ,

Deep breathing practice के लिए app उपलब्ध है जिनमे आप deep breathing सीख सकते है । 

1 prana breath  

2  7pranayam


आप अभी playstore में जाकर इन app ko download 

कर सकते है ।

शनिवार, 17 जुलाई 2021

खुद से प्यार

 समय बीतता जा रहा है यार ,अब तो कर लो खुद से प्यार 

छोड़ दुनिया की परवाह ,बढ़ा मंजिल की ओर कदम हजार 

 


बुधवार, 19 मई 2021

बारिश और धूप

Kabhi barish kabhi dhoop nikal rahi hai ase 
Dono ki ladai ho rahi ho jaise 

कभी बारिश कभी धूप निकल रही है ऐसे 
दोनो की लड़ाई हो रही हो ऐसे 

शनिवार, 8 मई 2021

Cooking skill

ऐसा खाना बनाइए ,दिल के साथ भरे पेट 
अधपका या कच्चा न खिलाइए 
हो जायेंगे नहीं तो ढेर 


आशिकी

 उसने दिल के दरवाजे बंद कर दिए, मैं आंखो के रास्ते घुस गया 


रविवार, 28 मार्च 2021

शुक्रवार, 26 मार्च 2021

समस्या में समाधान छुपा है

जहा समस्या होती है वहा समाधान भी होता है 

जहा रास्ता नहीं होता वहा भी रास्ता बन जाता है 

गांव की पगडंडी को देखा है जहा कोई रास्ता नहीं था 

बन जाता है रास्ता खुद ब खुद, राही के चलने से 





बुधवार, 24 मार्च 2021

ठेढे मेढे रास्ते

ठेढ़े मेढे पर न चल सखी , चोट लग गई तो पाव सूज जाएगा 
पाव सूज गया तो , पायल टूट जायेगी और मुझे तेरे पायल की रुनझुन बेहद पसंद है ।

शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021

Strong women power shyari hindi

 कांच का ग्लास थोड़े हूं साहब जो टूट जाऊंगी, मै तो  हूं वो फौलादी चट्टान अगर हाथ भी लगाओगे तो मूरत बन जाऊंगी 


गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021

शनिवार, 6 फ़रवरी 2021

दिक्कत

दिक्कत से बोला मैंने इतनी दिक्कत होती है तो आती कियु हो मुझे दिक्कत देने ,तो दिक्कत बोली 
तुझे दिक्कत देने में मुझे कोई दिक्कत नहीं ,बस ये दिक्कत है तू दिक्कत में नही है

किताबों मे डुबकी लगाकर

किताबों में डुबकी लगाकर तो देखो यारो ना मोती मिले तो कहना 

 कातिल निगाहों से हटकर ज़रा इनके तरफ देखो ना ज़िन्दगी गुलज़ार ना हो जाए तो कहना 




मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021

मासूम बतख और कातिल मुसाफिर

 एक मुसाफिर सफर करता हुआ थक गया था तो वह एक पेड़ के नीचे बैठ गया और आराम करने लगा पेड़ की छांव में उसे बहुत अच्छा लग रहा था और उसकी नींद लग गई कुछ देर बाद वहां एक बतख आया बत्तख ने पूछा क्यों भाई थक गए हो तो मैं कुछ मदद चाहिए बहुत मासूम था बत्तख मुसाफिर नहीं बताती हो देखा मुसाफिर बहुत दिनों से भूखा था उसे भूख भी लग रही थी और उसे प्यास भी लग रही थी उसने की और देखा और उसके मुंह में पानी आ गया उसने सोचा इस को मारकर मैं अपनी भूख मिटा लूंगा फिर उसने सोचा मुझे प्यास भी तो लगी है अगर मैं से मारकर खा लूंगा तो मेरी प्यास कैसे बुझेगी भूख तो मिट जाएगी लेकिन प्यास का क्या करूंगा तो उसे तरकीब सूझी वह मुझसे बोला मुझे प्यास लगी है मुझे पानी पीना है क्या तुम मेरी मदद करोगी बतख पूजा हां क्यों नहीं मैं तुम्हारी मदद जरूर करूंगा पास ही में एक तालाब है मैं तुम्हें वहां ले चलता हूं तो तुम पानी पी लेना और अपनी प्यास बुझा लेना 

मुसाफिर मन ही मन में मुस्कुराया और और बतख के साथ चल दिया कुछ ही दूर पर तालाब था उसने पानी पिया और बतख को मारकर खा लिया बेचारा बतक मर गया

सोमवार, 1 फ़रवरी 2021

Valentine's day shayari

 काश ये सात दिन सात फेरों में बदल जाए 

एक दूसरे से जुदा हम 14 को 1 हो जाए 




Kash ye saat din saat phero me badal jaye 

Ek dosre se juda hum 14 ko ek ho jaye 


गुलाब

मुंह धुलकर  आती है बालकनी में तो पानी के बूंदे उसके चहरे पे यू लगती है मानो गुलाब पर ओस की बूंद पड़ी हो 
वो गुलाब और  मै माली पसंद तो बहुत है पर तोड़ नहीं सकता 

आशिक़ हो मै उसका ,दिल तोड़ सकता हूं अपना पर उसको छोड़ नहीं सकता 




वक्त

 तुम मानो या मानो मेरे दोस्त वक्त हमारी कब्र खोद रहा है  ।

ज्योति

 Jab kismat me andhera hi likha hota hai to Jyoti naam ki ladki bhi dhokha de jati hai 😄

रविवार, 31 जनवरी 2021

बहुत रात हो गई


 बहुत रात हो गई  जानू चलो सो जाते है 

हक़ीक़त में ना सही सपनो में एक हो जाते है ।




 

शुक्रवार, 29 जनवरी 2021

गुरुवार, 28 जनवरी 2021

Sard hawayein

 Sard hawayein aur garm dhoop 

Ase hi hai kuch apni Zindagani 

Thodi khushi thode gam 

Haste rahe sada ha dam 






समोसे में आलू

प्यार करना  तो कोई समोसा से सीखे कितने प्यार से अपने आलू को अपने अंदर समेटे रहता है खुद जलता है ,पकता है लेकिन उसे तेल छू भी नहीं पाता।

बुधवार, 20 जनवरी 2021

मंगलवार, 19 जनवरी 2021

पायल

 पायल एक ऐसा चीज है जो हर जगह काम आती है अधिकतर आशिकों को पायल का उपयोग करते देखा जाएगा

तेरे नाम पिक्चर में भी सलमान खान अपनी प्रेमिका को पायल गिफ्ट में देते हैं मेरे सोने सोने पैर जाता रहता है शहर तुझसे मांगू ना मैं ज्यादा लादे पायलिया हो राजा इस गाने के बोल तो आपने सुना ही होंगे इसमें भी नायिका को कुछ नहीं चाहिए बस एक पायल की डिमांड कर रही है

पुरानी फिल्मों में भी हीरो अपनी हीरोइन को पायल बड़े प्यार 

से पहनाता है। 

पायल कभी जब बनती है इसमें भी पायल पायल 

पायल चांदी की बनती है और उसकी जगह पैरो मै होती है 

मंगलसूत्र सोने का होता है और उसकी जगह गले में होती है 

फिर भी पायल का अलग ही swag है ।






क़ीमत

क़ीमत भी अदा करनी पड़ी हमे उस रिश्ते की जिसकी कोई क़ीमत न थी