गुरुवार, 19 अगस्त 2021

सफलता के मायने

 सफलता के मापदंड सबके लिए अलग-अलग है किसी को सफलता धन पैसे रुपयों में दिखती है तो किसी को इज्जत और मान सम्मान में किसी को खेल में शानदार प्रदर्शन में 

सफलता की कोई सीमित परिभाषा नहीं है अलग अलग व्यक्ति के लिए परिभाषा के मायने बदल जाते हैं।

जैसे कि एक आर्मी परिवार के लिए  बेटे को देश के लिए शहीद होना एक गर्व की बात मानी जाती है यही सफलता है,

खिलाड़ी के लिए खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करना उसका सपना होता है और वही उसकी सफलता होती है ना कि  पैसे कमाना 

अधिकतर लोग सफलता को मनी से जोड़ लेते हैं जो कि सही नहीं है बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपार पैसा होने के बाद भी गलत रास्ते पर चलने लगते हैं ड्रग्स लेने लगते हैं सुसाइड कर लेते हैं.

सफलता आंतरिक है जो कुछ भी हम सोचते हैं अगर वह हम पा लेते हैं तो उसे सफलता कहते हैं फिर चाहे वह छोटी हो या बड़ी

 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

क़ीमत

क़ीमत भी अदा करनी पड़ी हमे उस रिश्ते की जिसकी कोई क़ीमत न थी