#नज़रे मिली तो कमाल हो गया लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#नज़रे मिली तो कमाल हो गया लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 26 दिसंबर 2018

नज़रे  मिलते ही कमाल  हो गया वो मेरी मै उसका हो गया
हुई दिलो के साथ एहसासों को अदला बदली
खो गया जब उसकी आंखो में उसका
 दुःख मेरा हो गया
    नज़रे मिलते ही कमाल हो गया मेरा दिल उसका ,उसका दिल मेरा हो गया।

क़ीमत

क़ीमत भी अदा करनी पड़ी हमे उस रिश्ते की जिसकी कोई क़ीमत न थी