गुरुवार, 31 दिसंबर 2020

नया साल मुबारक हो happy new year

2020 चला गया बहुत कुछ सीखा कर गया ज़िन्दगी अनिश्चित है अहंकार व्यर्थ है 

Hospital के बेड पर सारी सच्चाई मालूम पड़ जाती है ,हमारी ज़िन्दगी का तो छोड़ो पूरी प्रथ्वी की ज़िन्दगी भी तो अनिश्चित है विनाश के कई साधन है न्यूक्लियर बॉम्ब उल्का पिंड और ना जाने क्या क्या 

 ज़िन्दगी को मजे में जीना , 

2021 को यादगार बनाना नए संकल्प लेना और अमल करना 

ज़िन्दगी को khoobsurat bana लेना






सोमवार, 28 दिसंबर 2020

धर्मनिरपेक्ष

सभी को अपना अपना धर्म मानने की स्वतंत्रता है यह स्वतंत्र आजाद देश का एक बहुत ही अच्छा उदाहरण है कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश हैएक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए
जो जिस धर्म को मानना चाहता है जिस भगवान की पूजा करना चाहता है उसे पूर्ण स्वतंत्रता होनी चाहिए लेकिन कुछ लोग अपने धर्म के प्रचार प्रसार के लिए दूसरे लोगों को बाध्य करते हैं कि उनके धर्म को अपनाओ यह पूरी तरह से गलत है।
अभी कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर मैंने एक तस्वीर देखी जिसमें कि क्रिसमस पर यीशु अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे वह अपना केक काट रहे थे और उनके आसपास अलग-अलग धर्मों के भगवान खड़े हुए थे जैसे कि गुरु नानक महावीर भगवान विष्णु इत्यादि
किसी भगवान ने गुरु नानक देव जी के कंधों पर हाथ रख लिया चित्र को देखकर मुझे चित्रकार की कलाकारी का बड़ा अचंभा हुआ कितनी प्यार से उसने चित्रण किया कितना अच्छा संदेश दिया कि भगवान जब अच्छी प्यार से मिलजुल कर रह सकते हैं तो फिर हम क्यों नहीं रह सकते।
लेकिन कुछ लोगों को यह गवारा नहीं मैंने कमेंट सेक्शन में पढ़ा 
Bsdk गुरु नानक के कंधे पर हाथ क्यों रखा 
नकारात्मक टिप्पणियां थी
किसी ने कलाकार की कलाकारी की सराहना नहीं की।
क्यों हम सब अपने आपसी भाईचारे को खत्म कर रहे हैं क्यों
यह किसी झगड़े का विषय है ही नहीं तो भाइयों दिल से उबेर निकालो और दिल मिलकर गले मिलो।



रविवार, 27 दिसंबर 2020

I love my चप्पल

 ए चप्पल तुम्हरा शुक्रिया  जो काटों भरे रास्तों में तक साथ नहीं छोड़ती ,घर पर साथ देती ,यह तक शौचलय में भी साथ नहीं छोड़ती 
रास्ता दुर्गम हो या सरल,   गंदा हो या साफ हर वक्त साथ 
खुद फट जाती फिर भी मेरे पैरो की हिफासत करती,  
Thank you ☺️❣️😻 my dear चप्पल 
कभी मां का हथियार बन जाती , कभी मनचलों को पीटती
कितना कुछ करती है ये चप्पल 




बुधवार, 23 दिसंबर 2020

सोने सा मन

मत कहिए सोने सा मन है उसका , कियुकी हर सोना खरा नहीं होता 

खट्टा मीठा नींबू आचार

वो नींबू सी खट्टी और मै शकर सा मीठा
आचार खट्टा मीठा तो बनना ही था 

वर्तमान में जिओ जीवन का आनंद उठाओ

 वर्तमान में जीना कोई बच्चों से सीखे बेवजह मुस्कुराना खेलना कूदना 


बच्चे कभी depress नहीं होते क्यों क्योंकि वह वर्तमान में जीते हैं और जो वर्तमान में जीता है वह डिप्रेस्ड हो ही नहीं सकता

इसलिए खुशी से जीना है तो वर्तमान में रहन सीखो हमारा मन भूत और भविष्य के बीच डोलता रहता है किसी पेंडुलम घड़ी की तरह

अगल बगल भूत और भविष्य है और बीच में वर्तमान बस आपकी हालत पेंडुलम घड़ी की तरह  हो गई है

भूत के बारे में सोचने से कुछ नहीं मिलेगा आप उसको बदल नहीं सकते चाहे जितना कोशिश कर लीजिए भविष्य में आपके हाथों में नहीं है बस वर्तमान पर पकड़ है उसे पकड़ो और उससे जुड़ जाओ।


बच्चे क्यों डिप्रेस्ड नहीं होते क्योंकि वह वर्तमान में जीते हैं आपने देखा होगा जवान अपने बचपन को याद करता है और बूढ़ा अपनी जवानी को याद करता है। लेकिन बच्चा कुछ याद नहीं करता वह केवल वर्तमान में जीता है और उसको जीता है।




मंगलवार, 22 दिसंबर 2020

छोटा शहर

छोटे शहेर का बड़ा सुकून 
लगता छोटा ,पर है मासूम


छोटे शहर में सुख सुविधाएं तो नहीं होती लेकिन सुकून बड़ा होता है छोटे शहर में मेट्रो नहीं होती हवाई अड्डा नहीं होता मॉल नहीं होती लेकिन सुकून बहुत ज्यादा
अपने बीते हुए कल को एक छोटे शहर में देख पाती हूं मैं पहले छोटे शहर में रहा करती थी मेरे मां-बाप हम दो बहने एक साथ रहा करते थे और उस समय की यादें आज भी तरोताजा हो जाती है 

छोटी सी साइकिल में पूरा मोहल्ला घूम लेते थे मोहल्ले बच्चों की टोलियां घूमा करती थी होली पर तो बच्चों की मौज मस्ती देखते ही बनती थी सुबह से लेकर ही शुरुआत हो जाती थी रंग लगाने की, इतना उत्साह था हर त्यौहार को लेकर जिसका शब्दों में वर्णन करना मुश्किल है चार-पांच दिन पहले से ही रंग पिचकारी और मुखौटा और भोपु लेकर घूमते थे लेकिन आप सब कुछ बदल गया है लोगों को बात करने का शराबी समय नहीं है सब अपने-अपने काम में व्यस्त हैं अभी तो ऐसे लगता है कि कुछ दिनों बाद लोग त्योहार मनाना ही भूल जाएंगे।
लेकिन यह सब चीजें छोटे गांव और शहरों में अभी भी जिंदा है इसलिए ऐसा महसूस होता है जैसे दोबारा वह समय में आ गई हूं ।



रविवार, 20 दिसंबर 2020

आलसी पति

कोई रहता है इस दिल में 
बाहर निकालने का नाम ही नहीं लेता 
दिल जलाता रहता है
गले लगाने का नाम नहीं लेता 
सोता रहता है बिस्तर में पड़े पड़े 
सुबह उठने का नाम नहीं लेता 😃😛😜😜😝



शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020

दूसरो को परवाह करना करना बंद कर दो

अपने दिल की सुनो अपने मन की करो जो मन चाहे वह दिल खोलकर लोगों के हिसाब से चलना बंद करो हर बात में लोग क्या सोचेंगे जितना जल्दी इस विचार को आप अपने दिमाग से निकाल देंगे उतने ही जल्दी आप अपने जीवन में खुश रह पाएंगे
रहने का मंत्र यही तरीका है अपने ही धुन मस्ती में जिया जाए
औरों की परवाह करना छोड़ दिया जाए

दूसरे लोग पता है क्या चाहते हैं वह तो चाहते हैं अब इस दुनिया में ही नहीं हो तो बहुत अच्छा होगा तो क्या आप अपने बारे में ऐसा सोचेंगे हरगिज़ नहीं तो फिर हर बात में दूसरों के हिसाब से चलने की क्या जरूरत है आप अपने हितेषी हैं आप अपने स्वयं के बहुत अच्छे मित्र हैं आप अपना भला चाहते हैं आपके लिए आपसे ज्यादा अच्छा और कोई नहीं सोच सकता इसलिए बात बात पर दूसरों की बातों पर गौर करना बंद कर दीजिए
कुछ लोग बहुत ज्यादा सेंसिटिव होते हैं वह लोगों की हर बात को कान लगाकर सुनते हैं जैसे कि वह पड़ोस की कमला मेरे बारे में क्या कह रही थी जरूर मेरी बुराई कर रही होगी

अरे कर रही होगी तो कर रही होगी उसका मुंह उसका दिमाग उसे जो सोचना है वह तो सोचेंगे उसको आप कंट्रोल कर नहीं सकते आप खुद को कंट्रोल कर सकते हो कि आपको कैसे सोचना है जो लोग अपने जीवन में खुद कुछ नहीं कर पाती मैं दूसरों पर टीका टिप्पणी बहुत जल्दी कर लेते हैं।

ऐसे लोगों की परवाह करना बिल्कुल बंद कर दो ऐसे लोग खुद को कुछ काम नहीं रहता है इनके जीवन का कोई लक्ष्य नहीं होता है बस एक ही काम रह जाता है इधर उधर के लोगों की बुराई करना अगर वह अच्छे इंसान होते या अपने लक्ष्य पर केंद्रित होते तो क्या वही है काम करते नहीं एक सफल इंसान को इन सब बातों से कोई परवाह नहीं होती उसे बस अपनी सफलता दिखती है।

आपने सोचा है बिल गेट्स मार्क जुकरबर्ग Elon Musk 
जैसी सफल व्यक्तियों की की क्या विचारधारा रहती है क्या वह दूसरों की आलोचना करने में समय कब आते हैं बिल्कुल भी नहीं वह दिन रात उन्नति के बारे में सोचते हैं वे अपने दिन के 24 घंटों का भरपूर उपयोग करते हैं ।

गुरुवार, 17 दिसंबर 2020

Don't ruin nature's beauty

 इंसान ने अगर अपने bank balance से ज्यदा nature के  balance के बारे में सोचा होता तो शायद imbalace नहीं होता ।

बीता बचपन याद आया

समझदारी कहा से आयेगी, अभी कल ही तो बचपन खतम हुआ 

ऐसा लगता है मानो कल की बात हो छुपा छुपी खेलते हुए 
और खेलकर थककर सो जाना 
किसी चीज़ को ना कोई फ़िक्र न कोई परवाह 
अभी कल ही तो बचपन खतम हुआ है

बॉटल घुमाते घुमाते स्कूल से जाना फिर घर आकर मम्मी को सारी रामायण सुनाना
समझदारी कैसे आए 
अभी तो कल ही बचपन खतम हुआ है 
कॉपी किताब पर कवर चढ़ना ,होता था बहुत बड़ा काम
नया बस्ता टिफिन बॉटल भी खरीदना भी तो नहीं था आम 


बुधवार, 16 दिसंबर 2020

Digital सन्देश

 संदेशे आते है , संदेशे जाते है 

पहले कबूतर जाते थे, चिठ्ठी लाते थे 

whatsap अब आ गया है , तो दिल पूछे जाता है 

Msg कब करो ओ गे ,msg कब करो ओ  गें

कि तुम्हारे hmm बिना ये inbox सूना है 😃🎁😍😃




मंगलवार, 15 दिसंबर 2020

घर का स्वाद

घर के खाने स्वाद कभी कोई नहीं भूल पाता घर के खाने के स्वाद में ही एक अलग ही मजा है घर पर खाना जब मैं पढ़ाई के लिए अपने घर से दूर इंदौर में रहा करती थी मुझे बाहर खाना पड़ता था पर वह स्वाद नहीं था जो मां के हाथ के खाने में था क्योंकि वह प्यार होटल वाला यह बाहर कोई नहीं दे सकता खाने में जान डाल देता है मां के हाथ का बना खाना खाना जब हम बना रहे होते हैं तो बहुत ही ज्यादा जरूरी हो जाता है कि बनाने वाले का स्टेट ऑफ माइंड किया है वह किस मेंटल स्टेट से खाना बना रहा है अगर वह गुस्सा होकर बना रहा है तो खाना बेकार ही बनेगा टेस्टलेस बनेगा इसलिए कहते हैं जब भी खाना बनाओ अच्छे मन से बनाओ बहुत ही टेस्टी बनता है मेरी मां हमेशा कहती थी यह बात और आज भी उस बात पर अमल कर रही हूं सच में खाना बहुत ही टेस्टी बनता है जब भी बनाती हूं
ऊर्जा को खाने में डालिए प्यार से परोसिए 

सोमवार, 14 दिसंबर 2020

बेरोजगार आशिक़

दिल की हसरतें थी तुम्हे, पाने की
बेरोज़गारी ने उनको ज़िंदा गाड़ दिया 

Nagphani cactus

बनना है तो नाग फनी बनो छुईमुई नहीं  



Meri dadi ki kahani


दादी है बहुत याद आती 
कभी हसती थी कभी रुलाती थी
बात ना मानने पर गुस्सा हो जाया करती थी 
कभी बिन बात मम्मी से लड़ जाया करती थी ,
कुछ खट्टी थी कुछ मीठी थी
मेढक  मेढकी की कहानी सुनाया करती थी 
मम्मी वक्त पर खाना ना बना पाए तो 
स्कूल में टिफिन देने आया करती थी 
दिन पसंद नहीं था उनको शायद
इसीलिए
 गाव से हमेशा रात में आया करती थी 


एक अरसा बीत गया उनको गए 
 लेकिन याद कभी कभी आ जाया करती है ।

Happy engagement

ये सिर्फ सगाई की अंगूठी नहीं जीवन भर साथ निभाने का वादा है तुमसे 

शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020

बुधवार, 9 दिसंबर 2020

Prakarti ke uphar

सुबह का समय बहुत ही मनमोहक होता है यह मेरा पसंदीदा समय है सुबह का समय ऐसा है कि मानो नव जीवन की शुरुआत 
सुबह का सूरज सकारात्मकता का संदेश लेकर आता है काली रात को दूर कर उजाला फैलाता है
पक्षियों की चहचहाहट का संगीत चारों ओर फैल जाता है प्रकृति हमसे कितना प्यार करती है।
उड़ते हुए आकाश में पक्षी खुला आसमान सुबह की हल्की हल्की भीनी भीनी ठंडक और गरमा गरम चाय आहा बहुत ही खूबसूरत समय होता है दिन का
सुबह ऐसी लगती है मानो किसी बच्चे का जन्म हुआ हो बच्चे की त्वचा कोमल नरम मुलायम होती है वैसे ही सुबह की त्वचा यानी सुबह का वातावरण कोमल स्वच्छ साफ होता है इसलिए भोर का समय मुझे बेहद पसंद है 
हमें प्रकृति का आभार व्यक्त करना चाहिए जो हमारे लिए इतना कुछ करती है शारीरिक और मानसिक रूप से दोनों रूप से

मंगलवार, 8 दिसंबर 2020

Don't try to control someone

 अक्सर हम दूसरों में परफेक्शन चाहते हैं हम चाहते हैं कि दूसरा हमारी सोच के मुताबिक चले पूरी तरह से जैसा हम चाहते हैं वैसा ही हमारे साथ व्यवहार करें पर ऐसा क्या संभव है बिल्कुल नहीं वह अपने आचरण के मुताबिक ही व्यवहार करता है मैं अपने पुराने संस्कार से ही आचरण करता है जो उसने अपनी past लाइफ में सीखा होता है वही वह अपने वर्तमान में दोहराता है जब आप खुद दूसरों के अनुसार नहीं चल सकते तो दूसरों से क्यों उमीद लगाते हो कैसे उम्मीद लगा सकते कि वह तुम्हारे हिसाब से चलेगा

सबके अपने खुद के विचार होते हैं लो लोग दूसरों को अपने हिसाब से चलाना चाहते हैं वह चाहते हैं जैसे चाबी हम भरे वैसे ही चले   मेरे हिसाब से चले ऐसा नहीं होता हम इंसान हैं कोई खिलौना नहीं सबको स्वतंत्रता चाहिए

एक टीचर अपने स्टूडेंट से क्या चाहता है कि वह उसके उम्मीदों पर खरा उतरे और अच्छे मार्क्स लाइक वह जो कहे उसे करें पर क्या वह पूरी तरह से करता है हंड्रेड परसेंट कोई भी किसी के हिसाब से नहीं चलता सबका अपना अलग-अलग हिसाब है इसलिए हमें किसी की जिंदगी में बेवजह दखल नहीं देना चाहते रिश्ते खराब तो होते ही हैं बल्कि हमारे दिल का सुकून भी चला जाता है इसलिए दूसरों को स्वतंत्रता दे ।

कंट्रोल करने की भावना से तनाव में आ जाता है मन की शांति चली जाती है जितना आप कंट्रोल करने की जा रखोगे उतने ही तनाव में जाते जाओगे । 


रविवार, 6 दिसंबर 2020

Strong mind

 इंसान को अपने मन को  मोटी चमड़ी का बना लेना चाहिए गेंडे की तरह ,उस पर बंदूक की गोली का कोई असर नहीं होता 


जरा सी बात पर आ ऊ करने वाले लोग कृपया गौर करे इस बात पर आप की भलाई इसी में है ।

अहंकार

अहंकार को गले लगाने से बेहतर है किसी इंसान को गले लगाना 

नज़रे ना चुराया कर

 हमसे नज़रे मत चुराया करो , नहीं तो दिल के लॉकअप में बंद कर लेंगे 


परवाह करना छोड़ दो

अपने दिल और दिमाग को परवाह करो दूसरो के परवाह करना छोड़ दो 
ज़िन्दगी को खुल कर बिंदास जिओ पंख लगा लो अरमानों में 
मन को स्वतंत्र खुले आकाश में घूमने दो मत सोचो कोई कोई क्या कहेगा 
बस जो दिल कहे वो करते जाओ 
प्यारी सी मुस्कान लाओ  चेहरे पर चुरा लो इस दिन के  खजाने को को ईश्वर ने तुम्हे उपहार स्वरूप दिया है 
दम भर के जिओ दम घोट कर नहीं 
हा यही पल है यही वो लम्हा है जो केवल तुम्हारे लिए बना है 


मंगलवार, 1 दिसंबर 2020

तरह तरह के लोग


    Life में कुछ लोग इतने irritating होते है  ,

    कि अगर वो ऊपर चले जाए तो नीचे शांति हो जाती है ।

    क़ीमत

    क़ीमत भी अदा करनी पड़ी हमे उस रिश्ते की जिसकी कोई क़ीमत न थी