अपने दिल की सुनो अपने मन की करो जो मन चाहे वह दिल खोलकर लोगों के हिसाब से चलना बंद करो हर बात में लोग क्या सोचेंगे जितना जल्दी इस विचार को आप अपने दिमाग से निकाल देंगे उतने ही जल्दी आप अपने जीवन में खुश रह पाएंगे
रहने का मंत्र यही तरीका है अपने ही धुन मस्ती में जिया जाए
औरों की परवाह करना छोड़ दिया जाए
दूसरे लोग पता है क्या चाहते हैं वह तो चाहते हैं अब इस दुनिया में ही नहीं हो तो बहुत अच्छा होगा तो क्या आप अपने बारे में ऐसा सोचेंगे हरगिज़ नहीं तो फिर हर बात में दूसरों के हिसाब से चलने की क्या जरूरत है आप अपने हितेषी हैं आप अपने स्वयं के बहुत अच्छे मित्र हैं आप अपना भला चाहते हैं आपके लिए आपसे ज्यादा अच्छा और कोई नहीं सोच सकता इसलिए बात बात पर दूसरों की बातों पर गौर करना बंद कर दीजिए
कुछ लोग बहुत ज्यादा सेंसिटिव होते हैं वह लोगों की हर बात को कान लगाकर सुनते हैं जैसे कि वह पड़ोस की कमला मेरे बारे में क्या कह रही थी जरूर मेरी बुराई कर रही होगी
अरे कर रही होगी तो कर रही होगी उसका मुंह उसका दिमाग उसे जो सोचना है वह तो सोचेंगे उसको आप कंट्रोल कर नहीं सकते आप खुद को कंट्रोल कर सकते हो कि आपको कैसे सोचना है जो लोग अपने जीवन में खुद कुछ नहीं कर पाती मैं दूसरों पर टीका टिप्पणी बहुत जल्दी कर लेते हैं।
ऐसे लोगों की परवाह करना बिल्कुल बंद कर दो ऐसे लोग खुद को कुछ काम नहीं रहता है इनके जीवन का कोई लक्ष्य नहीं होता है बस एक ही काम रह जाता है इधर उधर के लोगों की बुराई करना अगर वह अच्छे इंसान होते या अपने लक्ष्य पर केंद्रित होते तो क्या वही है काम करते नहीं एक सफल इंसान को इन सब बातों से कोई परवाह नहीं होती उसे बस अपनी सफलता दिखती है।
आपने सोचा है बिल गेट्स मार्क जुकरबर्ग Elon Musk
जैसी सफल व्यक्तियों की की क्या विचारधारा रहती है क्या वह दूसरों की आलोचना करने में समय कब आते हैं बिल्कुल भी नहीं वह दिन रात उन्नति के बारे में सोचते हैं वे अपने दिन के 24 घंटों का भरपूर उपयोग करते हैं ।