कच्चे धागे और रिश्ते होते है एक जैसे इनको बहुत ही सहेज कर रखना होता है क्योंकि इस जरा सी चोट से यह टूट जाते और अगर एक बार टूट गए थे जुड़ तो जाते हैं लेकिन उनमें पहले वाली लचक और मजबूती नहीं रह जाती इसलिए किसी भी रिश्ते को संभाल कर रखिए इसको बिखरने से बचाइए क्योंकि एक बार जो बिखर गया तो फिर से सवारना मुश्किल हो जाता है किसी के प्रति गलत विचार मत रखिए ऐसा करके आप तो खुद का नुकसान कर रहे हैं खुद को एक जलती हुई ज्वाला में जला रहे हैं बेमतलब में इसमें आपको कोई फायदा नहीं होने वाला कोई आप से क्या कहता है उस पर बिल्कुल ध्यान मत दीजिए जमाना क्या सोच रहा है आपके बारे में अरे पता नहीं मेरे बारे में क्या सोचेगा इसी सोच सोच में पूरा जीवन ऐसे ही बता देते हैं और अपनी मर्जी से अपना जीवन नहीं जी पाते और कभी खुश नहीं रहते तो कृपया आप अपने लिए जिए दूसरों के लिए नहीं हमेशा खुश रहिए और तनाव से दूर रहे यह आपके लिए बहुत ही अच्छा होगा नया वर्ष आया है नहीं संकल्प के साथ अपनी इस नवजीवन को नए उजालों नई रोशनी ओं से प्रज्वलित कर लीजिए।
मंगलवार, 1 जनवरी 2019
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
क़ीमत
क़ीमत भी अदा करनी पड़ी हमे उस रिश्ते की जिसकी कोई क़ीमत न थी
-
shayari quotes and good thoughts: Sad shayari for lovers : Saza hume us baat ki mili jisme hamari khata na thi Dil toota hamara aur shika...
-
Nadiyo ka sangam bhi to ase hota hai, koi idhar se to koi udhar se hota hai
-
कांच का ग्लास थोड़े हूं साहब जो टूट जाऊंगी, मै तो हूं वो फौलादी चट्टान अगर हाथ भी लगाओगे तो मूरत बन जाऊंगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें