गुरुवार, 31 जनवरी 2019

Phir kyn nahi Ek beti Kaafi hai ek parivaar ke sahare ke liye

एक मुस्कुराहट काफी शिकवे मिटाने के लिए, एक दवा काफी है हर रोग मिटाने के लिए

एक दिया काफी है अंधेरे को मिटाने के लिए
फिर क्यों नहीं एक बेटी काफी एक परिवार के  सहारे केलिए


Ek Muskurahat Kaafi Hai Shikwa mitaane ke liye ek Dawa Kafi hai Har Rog mitaane Ke Liye
Ek Diya Kafi Hai andhere Ko mitane ke liye

Kyu nahi Ek beti Kafi Hai, Ek Parivar ke liye

रविवार, 13 जनवरी 2019

Dil chori sadda Ho Gaya

नज़रों के इशारे में बोल गए वो बात जो कभी जुबान नहीं बोल पाई
चुरा के दिल कर गए वो काम जो कर ना पाया कोई
अब इस गुनाह कि क्या सजा दे हम उन्हें ,गुनाह तो हमने भी किया उनका दिल चुराकर

बुधवार, 9 जनवरी 2019

The rich are getting richer while poor poorer

वाह रे खुदा गजब है तेरी दुनिया

शोषण सिर्फ गरीब के लिए और पोषण अमीर के लिए
रुखा सुखा गरीब की थाली में परोस दिया , छप्पन  भोग अमीर की थाली में
गरीब को पानी कीनहीं नसीबी और अमीर को  शराब और शबाब के साथ हबीबी

Happiness wrote a letter to me I am gonna leave you

  One day I was working in my house sitting. I was very busy, only after a while, I stopped for a while and stopped Then the door opened, then a letter was lying on the ground, I opened it, it was written in it that my name is happyNess. People look forward to getting me and you waited me out for so long,You have not opened the door. Now I'm  going  I have to go to others too. Now I will go there where I will be respected. Friends, when happiness comes to life, you do not know, just keep your doors open. 😂😊

Happiness wrote a letter to me

  One day I was working in my house sitting. I was very busy, only after a while, I stopped for a while and stopped Then the door opened, then a letter was lying on the ground, I opened it, it was written in it that my name is happyNess. People look forward to getting me and you waited me out for so long,You have not opened the door. Now I'm  going  I have to go to others too. Now I will go there where I will be respected. Friends, when happiness comes to life, you do not know, just keep your doors open. 😂😊

कुछ तो खास है उनकी आंखों में जो कहती है कुछ बाते अनजाने में समझ गए हम इन आंखों का इशारा बन के रहना चाहती है हमारा तोचले आओ सनम बनाके बहाना मिल जाएगा इस दिल को भी सहारा

कुछ तो खास है उनकी आंखों में
जो कहती है कुछ बाते अनजाने में
समझ गए हम इन आंखों का इशारा
बन के रहना चाहती है हमारा
तोचले आओ सनम बनाके बहाना
मिल जाएगा इस दिल को भी सहारा

मंगलवार, 8 जनवरी 2019

क्या करे उस बेवफा से शिकवा जो ना समझ सके जज्बात हमारे अब तो अल्फ़ाज़ भी रोने लगे सुनकर फसाने हमारे

क्या करे उस बेवफा से शिकवा जो ना समझ सके जज्बात हमारे
अब तो अल्फ़ाज़ भी रोने लगे सुनकर फसाने हमारे 

Rishte khatte meethe

कुछ रिश्ते  बड़े अजीब होते  कभी बन ही नहीं पाते
जैसे कि सास बहू का रिश्ता कितना भी जोड़ो जुड़ते नहीं
बॉस का emloyee से रिश्ता नन्र्द का भाभी से कभी नहीं बनने वाली
है भगवान कोई तो नमूना प्रस्तुत करो कि ये सब प्रेम से मिलजुलकर प्यार से रहे
वैसे मुझे पता है ये कभी भी नहीं होने वाला
चलो भाई अपना अपना काम करो फोकट में समय बर्बाद ना करो😂😂
ये हमेशा लड़ते थे और हमेशा लड़ते ही रहेगें 😂

सोमवार, 7 जनवरी 2019

Rossy rose and beauty contest

एक फूल गुलाब का बगीचा में लगा हुआ था वह बहुत ही सुंदर था उसका नाम था रोजी उस
की खूबसूरती देखकर बगीचे मैं लगे फूलों को रोजी से जलन होने लगी वह सोचने लगे यह कैसी  सुंदर दिन पर दिन होती जा रही है क्या कारण है गेंदे के फूल नहीं एक दिन पूछ ही लिया Rosie Rosie बताओ तो तुम इतनी गर्मी में खिली खिली और इतनी खूबसूरत कैसे हो रोजी बोली मेरा जड़ बहुत अच्छा है मेरा तना और पत्तियां भी बहुत अच्छे हैं यह सब मुझे हमेशा पानी पिलाते रहते हैं जिससे मैं मुरझा नहीं पड़ती हमारी एकता बेमिसाल है हम मिलजुल कर रहते हैं कभी लड़ाई झगड़े नहीं करते यही मेरी खूबसूरती का राज है 1 दिन कीड़ा वहां पर आया उसने रोजे को देखा और उसकी लार लार टपकने लगी बोला क्या खूबसूरत फूल है अब मैं इसको खाऊंगा और अपना पेट भर लूंगा इतने दिनों से कुछ खाया भी नहीं है नहीं तो मैं भुखमरी से मर जाऊंगा मुझे भोजन की बहुत ही ज्यादा जरूरत है लेकिन यह क्या यह फूल तो कितना लंबा है और ऊपर है और इसके काटे तो देखो जानलेवा है इस पर मैं तो मर ही जाऊंगा क्या करूं क्या करूं कीड़ा सोचने लगा कीड़ा सोचने लगा फिर उसे एक आइडिया Aaya वह रोजी से बोला अरे सुनो यही पास में सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है देश-विदेश से सुंदर सुंदर फूल इस प्रतियोगिता में शामिल होने जा रहे हैं तुम चाहो तो इसमें भाग ले सकती हो क्या बात है फिर तो मैं जरूर आउंगी कीड़ा कीड़ा साहब मैं जरूर आउंगी मेरा फॉर्म भर दो कि वह बोला ओके लेकिन यह अपनी जड़ें और कांटे छोड़ कर आना नहीं तो मैं तो प्रतियोगिता से बाहर निकाल दिया जाएगा सोच कर Roji Boli मैं इन को छोड़कर कैसे आ सकती हूं धूर्त कीड़ा बोला वह तुम देख लो तुम्हें नहीं छोड़ कर जाना होगा गुलाब बोली ओके मैं आ जाऊंगी कीड़ा बोला कल ठीक समय पर आ जाना गुलाब मतलब रोजी अपनी जड़ों और कांटो को छोड़ कर अकेले ही तपती धूप में जाने लगी थोड़ी दूर चलने के बाद उसे बहुत प्यास लगने लगी वह मुरझाने लगी अरे आज तो बहुत गर्मी है और मैंने गलत किया शायद अपने परिवार को छोड़कर अब मैं क्या करूं मैं मर जाऊंगी हाय कितनी गर्मी है थोड़ी दूर चलने के बाद शिकारी कीड़ा उसे दिखाई दिया कीड़ा साहब मुझे तो बहुत प्यास लगी है और यह क्या यहां तो कोई भी नहीं है कीड़ा बोला हा हा हा हा हा फस गई जाल में रोजी तुझे क्या लगा यहां कोई प्रदर्शनी है कोई प्रतियोगिता है अरे तुझे फंसाने के लिए मैंने झूठ बोला था ताकि मैं तेरे इस सुंदर रुप का रसपान कर सकु । आजा अब मैं तुझे खा लूंगा रोजी घबरा गई वह दौड़ने लगी कीड़ा भी उसके पीछे दौड़ने लगा उसको खाने के लिए वह अपनी जड़ों को बुखार नहीं लगी जड़ जड़ जड़ जड़ जड़ जड़ कांटे ने उसी को देख लिया और उसने अपने कांटों से   कीड़े को मसल डाला Phir जड़ ने   Rosie कोपानी पिलाया इसके बाद वह सब लोग खुशी से साथ साथ रहने लगे और कभी अलग नहीं हुए रोजी को अपना सबक मिल चुका था। इससे हमें यह शिक्षा मिलती है कि कभी भी हमें अपने परिवार का साथ नहीं छोड़ना चाहिए यह वही लोग हैं जो हमें हमारी परिस्थितियों में हमारी सहायता करते हैं

रविवार, 6 जनवरी 2019

क्या हुआ ,बस दिल टूटा है पर हौसला तो नहीं
क्या हुआ , अरमान बिखरे है पर  जीवन तो नहीं

उठो दिलो में रोशनी भरकर, उठो बिखरे अरमान समेटकर क्या हुआ कठिनाइयां मिलीं है रास्ते में
मंजिल गुम तो नहीं हुई।

     




शनिवार, 5 जनवरी 2019

Hawa shayari sher

ठंडी ठंडी हवाएं गर्म जिस्म को छूकर कर रही हैं गर्म
कर लो हवा खुद को गर्म ,बदले में ना दो सर्द
हो जाएगा ज़ुकाम, कियूंकी सर्दिला है मर्ज
हो जाएंगे मेरे बच्चे बीमार तुम्हे तो ना होगा कोई हर्ज


गुरुवार, 3 जनवरी 2019

बेइमान व्यापारी और रामप्यारे

एक बार की बात है बहुत गरीब जिसका नाम था रामप्यारे वह अपनी पत्नी के साथ एक छोटी सी झोपड़ी में रहता था उसके पास कोई काम नहीं था वह अपनी गरीबी से तंग आ गया था वह सोचने लगा कि मैं क्या काम करूं जिससे मैं अपने परिवार का भरण पोषण कर सकूं तो उसे एक विचार आया उसने सोचा कि मैं एक गाय खरीद लेता हूं गाय खरीदने के बाद उसके दूध को बेचूंगा और मक्खन को भी । गाय खरीद ले आया उसने गाय से दूध निकाला और उससे मक्खन बनाया उसकी पत्नी ने इस काम में उसकी सहायता की शुरुआत में उसके पास वजन तोलने की मशीन नहीं थी क्योंकि वह गरीब था इसलिए उसने अंदाजे से छोटे छोटे पैकेट बनाकर शहर निकल गया और एक ग्रॉसरी स्टोर में घुस गया और बोला भाई यह ताजा मक्खन है तुम चाहो तो इसे खरीद लो तुम्हें जितना दान देना हो दे दो मुझे पैसों की सख्त जरूरत हैदुकानदार बोला अरे वाह यह तो अच्छी बात है इससे में काफी मुनाफा कमा सकता हूं दुकानदार बोला अच्छा लाओ दे दो ठीक है लेकिन यह कितने वजन का है रामप्यारे बोला देखो भैया हमारे पास बजन तोलने की मशीन तो है नहीं छोटे-छोटे पैक अंदाजे से हमने बना दिए हैं दुकानदार बोला चलो ठीक है अब तुम मुझे  एक 1 किलो  पैकेट दिया करोइसके बदले में मैं तुम्हें  गृह उपयोगी सामान दूंगा। किलोक्खन लाता और बदले में किराने का सामान और शक्कर ले आता
दुकानदार ने मखन को जब मशीन पर रखा तो उसने देखा यह क्या रामप्यारे धोखेबाज है 1 किलो की जगह 900 ग्राम का मक्खन देता है मुझसे चाल बाजी और धोखेबाजी आएगा तो बताता हूं अगले दिन रामप्यारे मक्खन लेकर आया दुकानदार गुस्से में बोला निकल जाओ यहां से मुझे नहीं चाहिए आपसे तुम्हारा मक्खन रामप्यारी बोला क्यों भाई क्या बात है ऐसे क्यों बोल रहे हो तुम चालबाज हो धोखेबाज कहीं के दुकानदार बोला तुम मुझे 1 किलो मक्खन की बजाय 900 ग्राम दे रहे थे और 100 ग्राम की बेईमानी करते हो तब रामप्यारे हम तो गरीब हैं हमारे पास बजन तोलने के लिए कोई मशीन नहीं है तो हम आपके द्वारा दी गई शक्कर का इस्तेमाल इस Makhan तौलने मैं करते थे जैसे ही यह बात दुकानदार ने सुनी वह शर्म से पानी-पानी हो गया इससे हमें यह सीख मिलती है कि हमें कभी भी किसी के साथ बेईमानी नहीं करना चाहिए
रात को देखा जब आसमानों में , उड़ते हुए
पंछी गायब थे
दिन में देखा आसमानों में, तो  चांद तारे गायब थे

चांद तारो और पंछियों की लुकाछिपी में,   सूरज  भी छिप गया रातों  में कहीं
प्रकृति ने कैसा रचाया यह अनूठा खेल, बैठता जिससे दिन रात ऋतुओं  सही का  तालमेल






बुधवार, 2 जनवरी 2019

गोपियां है तारे और चांद है राधा
फिर काहे जले राधा
 Astronaut  -      Chand hai choota taara hai bada  islye Jale Radha




इस कदर इश्क़ का  जुनून सवार है धूप में खड़े है छाता लेकर
और बारिश हो रही है सर पर
ऐसाही होता है इश्क़ में दिन रात और रात दिन नजर आते है ।

नहीं रहे अब हम बेघर यारा
उसकी    मुस्कुराहटों में मिल गया आशियाना
बस सारी उम्र रहूंगा यहां, बस तू आंसू ना बहाना
नहीं तो में इनमें डूबकर मर जाऊंगा यारा

आपको पता है जो आप की बराबरी नहीं कर सकते तो वह आप क्या करेंगे आप के साथ या तो आपका बुरा चाहेंगे बुरा कर नहीं पाए तो कुछ ना कुछ ऐसा काम करेंगे से आपको ठेस पहुंचे आपके दिल को ठेस पहुंचे आप को तकलीफ हो आप रोए और ताकि उनके गुरुर को एक बढ़ावा मिले ऐसे लोगों से दूरी बनाकर ही रखिए नाकारात्मक लोगों के साथ संपर्क बनाने से आपको नकारात्मकता ही मिलती है और कुछ नहीं अगर वह आपके साथ कुछ बुरा नहीं कर पाए तो वह कुछ ऐसा काम करेंगे जिससे होने लगे हैं हम तो उनसे बेहतर है तो उसके लिए वह आप का मजाक उड़ाना शुरू कर देंगे because they already know that you have something that cant leave you behind ऐसे लोगों के पास खुद तो कुछ करने के लिए होता नहीं क्योंकि वह कुछ कर ही नहीं सकते और जानते हैं कि हम कहां स्टैंड करते हो और हमारी औकात कहां है तो वह आपको भी अपने लेवल पर नीचे लाने का प्रयत्न करते है so don't put your level down 
एक पेड़ के नीचे एक भिकारी रहता था सामने ही एक घर था बड़ा सा घर उसमें एक छोटी सी लड़की अपने माता-पिता के साथ रहती थी विकारी रोज भी भीख मांग कर अपना गुजारा करता था उस पेड़ के नीचे रहता एक दिन उसे भीख नहीं मिली वह भूखा ही रह गया लड़की ने देखा कि भिकारी को तो कुछ आज मिला ही नहीं लड़की का आज जन्मदिन था तो उसके घर स्वादिष्ट भोजन बना हुआ था तरह तरह के पकवान केक चॉकलेट इत्यादि भिकारी मेहमानों को अंदर जाते हुए देख रहा था और सोचता कि काश मैं भी इतना अच्छा भोजन कर पाता लड़की के पिताजी बहुत ही सख्त थे वह गरीबों को पसंद नहीं करते थे लेकिन उस छोटी-सी मासूम बच्ची को उस बुरे गरीब से हमदर्दी थी उसने सोचा मैं क्या करूं इस भिकारी के लिए ताकि उसका पेट भर जाए और पिताजी को पता भी ना चले उसे विचार आया उसने अपने अंकल से बात की जो कि बहुत ही दयालु थे उसने कहा कल क्या आप अपने कपड़े एक भिकारी को दे सकते हैं जिससे इनको पहनकर यह आज की पार्टी में आ सकता है और पिताजी को पता नहीं चलेगा अंकल राजी हो गए उन्होंने अपने कपड़े भिखारी को पहना दिए भिकारी पार्टी मैं गया और उसने अच्छा अच्छा भोजन किया फिर उसने उस लड़की का और अंकल का शुक्रिया अदा किया उसने कहा धन्यवाद जो आप इस गरीब को इतना स्वादिष्ट भोजन करवाएं अंकल बोले अब तुम्हें कभी भूखा नहीं रहना पड़ेगा मेरे फैक्ट्री में मैं तुम्हें काम देता हूं गरीब खुश हो गया और वह अपनी मेहनत से रोज कमाता और अच्छे से जीवन यापन करता।

मंगलवार, 1 जनवरी 2019

नम आंखों की नमी चुरा ले गया वो
सर्द रातों की नींद चुरा ले गया वो
कैसे जिए अब बताओ हम
आंखों में आंख डालकर
 दिल को  चुरा कर ले गया वो
कच्चे धागे और रिश्ते होते है एक जैसे इनको बहुत ही सहेज कर रखना होता है क्योंकि इस जरा सी चोट से यह टूट जाते  और अगर एक बार टूट गए थे जुड़ तो जाते हैं लेकिन उनमें पहले वाली लचक और मजबूती नहीं रह जाती इसलिए किसी भी रिश्ते को संभाल कर रखिए इसको बिखरने से बचाइए क्योंकि एक बार जो बिखर गया तो फिर से सवारना मुश्किल हो जाता है किसी के प्रति गलत विचार मत रखिए ऐसा करके आप तो खुद का नुकसान कर रहे हैं खुद को एक जलती हुई ज्वाला में जला रहे हैं बेमतलब में इसमें आपको कोई फायदा नहीं होने वाला कोई आप से क्या कहता है उस पर बिल्कुल ध्यान मत दीजिए जमाना क्या सोच रहा है आपके बारे में अरे पता नहीं मेरे बारे में क्या सोचेगा इसी सोच सोच में पूरा जीवन ऐसे ही बता देते हैं और अपनी मर्जी से अपना जीवन नहीं जी पाते और कभी खुश नहीं रहते तो कृपया आप अपने लिए जिए दूसरों के लिए नहीं हमेशा खुश रहिए और तनाव से दूर रहे यह आपके लिए बहुत ही अच्छा होगा नया वर्ष आया है नहीं संकल्प के साथ अपनी इस नवजीवन को नए उजालों नई रोशनी ओं से प्रज्वलित कर लीजिए।



क़ीमत

क़ीमत भी अदा करनी पड़ी हमे उस रिश्ते की जिसकी कोई क़ीमत न थी