रविवार, 30 जून 2019

कभी भी सीधे सच्चे इंसान का दिल ना दुखाना क्योंकि अगर उसका एक भी आंसू आंखों से निकला तो आप की बर्बादी शुरू ही समझो

 सीधा सच्चा इंसान से कभी बेईमानी या उसको कभी धोखा मत देना क्योंकि उसकी लगाएं में पाप का कोई भी अंश नहीं होता और अगर आप उसके साथ विश्वासघात करते हैं तो इसमें आप अपना ही अहित कर रही हैं सच्चा इंसान कभी भी किसी का बुरा नहीं सोच सकता क्योंकि उससे ईश्वर ने सच्चा सरल ही बनाया है उसके मस्तिष्क में बुरे विचार आ ही नहीं सकते ऐसे लोग ईश्वर को बहुत ही प्रिय होते हैं और उनका दिल दुखाना ईश्वर का दिल दुखाने जैसा है सच्चे के लोग दुनिया में कम ही मिलते हैं।

सच्चे लोगों की आत्मा है गंगा जल की तरह शुद्ध पवित्र और निश्छल होता है जब यह आत्मा दूसरी आत्मा के संपर्क में आती है तो उसे भी शुद्ध और सात्विक कर देती है इसलिए हमेशा संत जनों की सानिध्य में रहना चाहिए ताकि हमारी आत्मा भी उज्जवल हो सके जिस प्रकार साबुन के संपर्क में आने से बर्तन चमक जाते हैं इसी प्रकार साधु-संतों की या कहें कि अच्छे लोगों की संगति का असर आप पर जरूर आता है


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

क़ीमत

क़ीमत भी अदा करनी पड़ी हमे उस रिश्ते की जिसकी कोई क़ीमत न थी