शुक्रवार, 10 मई 2019

Mother's day quotes

मा ईश्वर की अनुपम रचना है दया करुणा प्रेम भाव अगर एक साथ कहीं देखना हो तो किसी मा कि चेहरे की तरफ देख लेना यह सभी भाव तुम्हें मिल जाएंगे

अपने बच्चो के लिए हर तरह का त्याग करने को तत्पर मा बच्चो की परवरिश में अपनी जान लगा देती है .

दो रोटी की जगह आधी रोटी में गुजारा करने वाली मा कभी भी अपने बच्चो को भूखे पेट नहीं सुलाती

बच्चे को हर बात सिखानी पड़ती है सिवाय एक चीज की एक शब्द की को वो अपनी मां को कोख से सीख कर आता है वो सब्द है मा पता नहीं कैसे ये शब्द सीखने की उसे कोई ज़रुरत नहीं होती ।

दुनिया को सबसे महफूज़ जगह है मा की गोद जहां किसी का भय नहीं होता मा अपने बच्चो के लिए अपनी जान भी न्योछावर करने के लिए एक पल नहीं सोचती।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

क़ीमत

क़ीमत भी अदा करनी पड़ी हमे उस रिश्ते की जिसकी कोई क़ीमत न थी