शनिवार, 2 मई 2020

कदर करना है तो अभी करो मुर्दों से क्या बात करते हो सहानुभूति की

जीते जी इंसान कदर क्यों नहीं करता पता नहीं इंसान की यह कैसी प्रवृति है जब कोई मर जाता है तभी उसे उस पर बहुत प्यार आता है और जब जिंदा होता है तो उसे किसी कचरे के डिब्बे की तरह ट्रीट किया जाता है क्यों आखिर ऐसा क्यों है क्योंकि इंसान दो चेहरे रखता है एक चेहरा असलियत का और दूसरा चेहरा दिखाने का जब इंसान जिंदा रहता है तो उसे इंसान की कदर नहीं रहती वह अपनी असलियत में रहता है जैसे ही वह इंसान मर जाता है तो दूसरों को यह दिखाने के लिए कि मैं कितना दुखी हूं उस इंसान के चले जाने से वह रोता है
दिखावे के साथ लोग कैसे जी लेते हैं यह तो मुझे अभी भी समझ में नहीं आता दिखावे से जीना यह काम बस दुष्ट प्रवृत्ति के लोग ही कर सकते हैं जो इंसान सरल है सच्चा है उससे दिखावे का काम नहीं होता हो ही नहीं सकता उससे
अगर कोई इंसान बहुत दिखावा करता है अच्छे होने का तो समझ जाइए वह इंसान अंदर से कपटी और छलिया है वह अच्छे होने का सिर्फ मुखौटा पहने हुए हैं दिल से अच्छा होना बेहद कठिन है ये हर किसी के बस की बात नहीं इसके लिए निश्चल वह निष्कपट होना जरूरी है।
आप अपने आसपास देखिए जब कभी कोई बात आपको असहज महसूस कराएं या आपको खुद ऐसा महसूस हो कि यह इंसान इतना अच्छा कैसे हो सकता है उसके कारण पर जाइए जड़ तक जाइए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

क़ीमत

क़ीमत भी अदा करनी पड़ी हमे उस रिश्ते की जिसकी कोई क़ीमत न थी