दोस्ती अनमोल है बहुत कम लोगों को सच्चे दोस्त नसीब होते हैं सच्चे दोस्त मिलना दुनिया में बहुत ही मुश्किल है कहते हैं ना हर दोस्ती में कोई ना कोई स्वार्थ छिपा होता है पर कुछ दोस्ती मैं स्वार्थ का कोई नाम निशान नहीं होता उनकी मित्रता दुनिया के लिए मिसाल बन जाती है जैसे कि श्री कृष्ण और सुदामा की मित्रता
दोस्ती दिल से दिल का एक कनेक्शन है जो दो लोगों को मन से भी जोड़ता है। दोस्त की दुखी होने पर हम दुखी हो उसके रोने पर हमारे भी आंसू निकल आए यह मित्रता है दो लोग जिनके मन के विचार एक समान होते हैं वे परम सच्चे मित्र साबित होते हैं विचारों में मतभेद सिर्फ शत्रुता पैदा करता है
दोस्ती दिल से दिल का एक कनेक्शन है जो दो लोगों को मन से भी जोड़ता है। दोस्त की दुखी होने पर हम दुखी हो उसके रोने पर हमारे भी आंसू निकल आए यह मित्रता है दो लोग जिनके मन के विचार एक समान होते हैं वे परम सच्चे मित्र साबित होते हैं विचारों में मतभेद सिर्फ शत्रुता पैदा करता है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें