रविवार, 30 जून 2019

कभी भी सीधे सच्चे इंसान का दिल ना दुखाना क्योंकि अगर उसका एक भी आंसू आंखों से निकला तो आप की बर्बादी शुरू ही समझो

 सीधा सच्चा इंसान से कभी बेईमानी या उसको कभी धोखा मत देना क्योंकि उसकी लगाएं में पाप का कोई भी अंश नहीं होता और अगर आप उसके साथ विश्वासघात करते हैं तो इसमें आप अपना ही अहित कर रही हैं सच्चा इंसान कभी भी किसी का बुरा नहीं सोच सकता क्योंकि उससे ईश्वर ने सच्चा सरल ही बनाया है उसके मस्तिष्क में बुरे विचार आ ही नहीं सकते ऐसे लोग ईश्वर को बहुत ही प्रिय होते हैं और उनका दिल दुखाना ईश्वर का दिल दुखाने जैसा है सच्चे के लोग दुनिया में कम ही मिलते हैं।

सच्चे लोगों की आत्मा है गंगा जल की तरह शुद्ध पवित्र और निश्छल होता है जब यह आत्मा दूसरी आत्मा के संपर्क में आती है तो उसे भी शुद्ध और सात्विक कर देती है इसलिए हमेशा संत जनों की सानिध्य में रहना चाहिए ताकि हमारी आत्मा भी उज्जवल हो सके जिस प्रकार साबुन के संपर्क में आने से बर्तन चमक जाते हैं इसी प्रकार साधु-संतों की या कहें कि अच्छे लोगों की संगति का असर आप पर जरूर आता है


शनिवार, 29 जून 2019

मृत्यु एक कड़वा सच

मृत्यु एक कड़वा सच जिसे लोग जान कर भी अनदेखा करते हैं आखिर क्यों क्यों क्योंकि जो जिंदगी वह जी रहे हैं उन्हें वह प्यारी लगने लगती है क्योंकि उसमें भौतिक सुख सुविधाएं आराम प्यार मोहब्बत धन दौलत सब कुछ है इंसानियत इन्हीं चीजों के इर्द-गिर्द घूमती है। इंसान लंबी आयु चाहता है 
शरीर बूढ़ा हो जाता है आकांक्षाएं जवान ही बनी रहती है।

बुधवार, 12 जून 2019

चार दिन की ज़िन्दगी

चार दिन की ज़िन्दगी में हजार ख्वाहिशें निकली
कुछ ज्यादा तो कुछ कम निकली
हो गई कुछ 600 इच्छाएं पूरी
400 की उधारी कली
देखा कुछ समय बाद तो खुशियां व्याज के साथ निकली

रविवार, 9 जून 2019

Bewafa shayari in Hindi


खेलकर इस दिल से मन बहलाते है ये बेवफा ही है जो गम देकर मुस्कुराते है😒😓

शुक्रवार, 7 जून 2019

नवरंग: लालची बंदर और शेर की कहानी

नवरंग: लालची बंदर और शेर की कहानी: एक जंगल में एक बंदर रहता था उसको जामुन बहुत पसंद थी वह रोज बहुत सारी जामुन खाता और गुठलियां नीचे फेंक देता था एक बार हमेशा की तरह बंदर जामु...

गुरुवार, 6 जून 2019

लालची बंदर और शेर की कहानी

एक जंगल में एक बंदर रहता था उसको जामुन बहुत पसंद थी वह रोज बहुत सारी जामुन खाता और गुठलियां नीचे फेंक देता था एक बार हमेशा की तरह बंदर जामुन खा रहा था  नीचे एक शेर आया बंदर को देखकर शेर के मुंह में पानी आ गया शेर बोला आहा कितना स्वादिष्ट लगेगा जब मैं इसको खा लूंगा लेकिन किसको खाऊं कैसे यह तो कितनी ऊंचाई पर पेड़ पर बैठा है शेर बोला बंदर मुझे भी जामुन खाना है मुझे भी जामुन दे दो बंदर हस के बोला तुमने मुझे क्या पागल समझा है मैं नीचे आऊंगा तो तुम मुझे खा जाओगे फिर बोला नहीं नहीं अभी मेरा मांस खाने का मन नहीं है मैं जामुन खाना चाहता हूं तुम नीचे आकर मुझे जामुन दे दो बंदर बोला मैं ऊपर से ही जामुन फेंक देता हूं तब तुम खा लेना शेर बोला नहीं मैं नीचे गिरी हुई चीजें नहीं खाता तब बंदर बोला मैं तो नीचे नहीं आ सकता तुम मुझे खा जाओगे बहुत मनाने के बाद भी बंदर नहीं माना और वह नीचे नहीं आया। एक दिन शेर बंदर को फसाने के लिए केला लेकर आया शेर बोला बंदर देखो मैं तुम्हारे लिए क्या लाया स्वादिष्ट केले तुम नीचे आकर रहने खा लो के लोगों को देखकर बंदर के मुंह में पानी आ गया लेकिन वो नीचे नहीं आया केले के बहाने तुम मुझे खाना चाहते हो मैं नहीं तो नहीं आऊंगा। शेर ने उस जगह पर केले के बीच फेंक दिए कुछ ही समय में वहां केले का एक पेड़ उगाया वह केले का पेड़ जामुन के पेड़ के ठीक बगल में था एक दिन बंदर ने देखा अरे वाह इस पेड़ में तो कितनी स्वादिष्ट के लिए लगे हुए हैं इतने दिनों से इस पेड़ के जामुन खा कर मैं ऊब गया हूं अब मुझे कुछ नया चाहिए शेर झाड़ियों में छुप गया वह घात लगाए बैठा था जैसे ही बंदर ने जामुन के पेड़ से केले के पेड़ में छलांग लगाई शेर ने बंदर को झपट लिया और मार डाला।

सोमवार, 3 जून 2019

बाहों में आपके सोना

बाहों में आप के सोना ऐसा है  ऐसा है मानो एक कोमल  पुष्प पर पड़ी हो ओस की बूंद जैसे
मिल जाती है उसी में जैसे बनी हो उसी से मोतियो के जैसे


खोया खोया है चांद फलक पर
पता नहीं कहा गया रे
हुस्न देखकर शायद फिरता होगा बनके आवारा
कौन है ये धरती पे मुजसमा जिसके आगे फीका है नूर हमारा


रविवार, 2 जून 2019

कितनी खूबसूरत हो तुम शायरी इन हिंदी

हवा में घुली हुई खुशबू हो तुम
महकते फूलों की खूबसूरती हो तुम
क्यों ना जले यह सितारे तुम्हें देखकर
उनका नूर भी चुरा लेती हो तुम
तुम्हें देख कर कुदरत भी हैरान
कैसी यह रचना लाजवाब और बेमिसाल हो तुम

शनिवार, 1 जून 2019

दिल में प्यार जगाया, मेरा होश उड़ा या, मुझे अपना बनाया मुझे गले लगाया
Kaun hai woh kaun hai woh
वो है मेरा सजना प्यारा जिसने नैनों में अपने बसाया




कितनी भोली हो तुम तुम्हें तो झूठ बोलना भी नहीं आता

कितनी भोली हो तुम तुम्हें झूठ बोलना तक नहीं आता
कहती हो प्यार नहीं है हमसे, और छुप-छुपकर हमें देखती हो तुम्हें तो छुपाना भी नहीं आता

हो जाऊं घायल कहीं तो होता है तुमको दर्द मुझसे कहीं  हीं ज्यादा, घाव पर मरहम लगाने चली आती हो तुम्हें तो बेरुखी दिखाना भी नहीं आता

ख्याल रखती हो मेरा इतना कि खुद को भूल जाती हो फिर भी बेपरवाह होना नहीं आता

क़ीमत

क़ीमत भी अदा करनी पड़ी हमे उस रिश्ते की जिसकी कोई क़ीमत न थी