बुधवार, 24 अगस्त 2022

Gum hai kisi ke pyar mein

थोड़े दिनो के और ग़म है 

फिर ज़िंदगी के असली रंग देख लेना 

ख़ुशियाँ आएँगी  बहारें लाएँगी 

तुम देख लेना 

प्यार भी रंग लाएगा तक़दीर भी 

कहा जाएगी तुम देख लेना 

भरोसा मेरा करो आगे बढ़ो 

सब क़ुछ ठीक होगा तुम देख लेना 

अँधेरे मे हो भले आज तुम 

कल सवेरा होगा देख लेना

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

क़ीमत

क़ीमत भी अदा करनी पड़ी हमे उस रिश्ते की जिसकी कोई क़ीमत न थी