बुधवार, 24 अगस्त 2022

Gum hai kisi ke pyar mein

थोड़े दिनो के और ग़म है 

फिर ज़िंदगी के असली रंग देख लेना 

ख़ुशियाँ आएँगी  बहारें लाएँगी 

तुम देख लेना 

प्यार भी रंग लाएगा तक़दीर भी 

कहा जाएगी तुम देख लेना 

भरोसा मेरा करो आगे बढ़ो 

सब क़ुछ ठीक होगा तुम देख लेना 

अँधेरे मे हो भले आज तुम 

कल सवेरा होगा देख लेना

सोमवार, 22 अगस्त 2022

Kachi umra


 

खिलाड़ी



नौक़री मिल ही जायेगी


 

तुम्हें इस दिल मे रहना था


 

ना जाने क्या बात हुई

Jane kya baat hui wo humse khafa ho gye 

Kuch na bataya yun hi dafa ho gaye


जाने क्या बात हुई वो हमसे ख़फ़ा हो गये 

कुछ ना बताया यूँ ही दफ़ा हो गये

रविवार, 14 अगस्त 2022

ख़ुशियों की क़ीमत

 ख़ुशियों क़ा क्या दाम …..

ज़िन्दगी 

तिरंगा प्यारा

 तिरंगा है मेरी जान 

आन बान शान 

इस पर मर मिटे ना जाने कितने जवान 


मौत

मौत किसी को भी नहीं बख़्शती इंसान चाहे राजा हो या रंक 


अल्फ़ाज़

ख़ामोशी मे भी आवाज़ होती है जो दिल को सुनाई देती हैं,

अल्फ़ाज़ हो ना हो बात हो ही जाती है

बुधवार, 10 अगस्त 2022

समझ नहीं आता

 कुछ चटक सा गया है दिल मे समझ नहीं अता 

क्या खोया है समझ नहीं आता 

ज़िंदगी जिए जा रहे हैं यूँ ही 

कहाँ जाएँगे कुछ समझ नहीं आता 


दिल को कौन समझाए

इस दिल को कौन समझाये
ये तो Aashiqui पे उतर आया है 

मंगलवार, 9 अगस्त 2022

हसने के फ़ायेदे

 हँसीं एक अच्छा


व्यायाम है हसने से blood circulation बेहतर होता है जिस्से चेहरे पर glow आता है 

Launghter therapy is best therapy ग़ुस्से क़ो दबा लेने से stress hormone का लेवेल बढ़ जाता है और heart attack cancer ज़ैसी बीमारियों के chances बढ़ जातें है 


कुछ देर तक खुलकर हंसने से मांसपेशियां कम से कम 45 मिनट तक रिलेक्स महसूस करती हैं। इसके अलावा आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ ज़ाती है
झुर्रियां नहीं सताएंगी 

हसने के उपाय 

Comedy film देखे 

दोस्तों से बात करे 

सैर पर जाए 

केला खाने से happy harmone release होता है 







क़ीमत

क़ीमत भी अदा करनी पड़ी हमे उस रिश्ते की जिसकी कोई क़ीमत न थी