ख़ामोशी मे भी आवाज़ होती है जो दिल को सुनाई देती हैं,
अल्फ़ाज़ हो ना हो बात हो ही जाती है
कुछ चटक सा गया है दिल मे समझ नहीं अता
क्या खोया है समझ नहीं आता
ज़िंदगी जिए जा रहे हैं यूँ ही
कहाँ जाएँगे कुछ समझ नहीं आता
हँसीं एक अच्छा
Launghter therapy is best therapy ग़ुस्से क़ो दबा लेने से stress hormone का लेवेल बढ़ जाता है और heart attack cancer ज़ैसी बीमारियों के chances बढ़ जातें है
कुछ देर तक खुलकर हंसने से मांसपेशियां कम से कम 45 मिनट तक रिलेक्स महसूस करती हैं। इसके अलावा आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ ज़ाती है
झुर्रियां नहीं सताएंगी
हसने के उपाय
Comedy film देखे
दोस्तों से बात करे
सैर पर जाए
केला खाने से happy harmone release होता है
क़ीमत भी अदा करनी पड़ी हमे उस रिश्ते की जिसकी कोई क़ीमत न थी