बुधवार, 20 जुलाई 2022

सूरत

जिसने भी लिखा क्या खूब लिखा आइने मे सिर्फ़ सूरत दिखती है सीरत नहीं 


नज़रें

मत बोल ज़ुबा से कुछ हाल ऐ दिल बयाँ करने को ये  नज़रें ही काफ़ी हैं

बुधवार, 13 जुलाई 2022

उनकी हँसी

 Wo apni hasi se bhi kya kamaal kiye  jate hai 

Lakh gum ho dil me muskurat ke neeche dabaye chale jate hai 

वो अपनी हँसी से भी क्या कमाल किए जाते है,

लाख ग़म हो दिल मे मुस्कुराहट के नीचे दबाये चले जाते है

देखा तूने हमें ऐसे

 देख़ा तूने हमें इस क़दर ऐ मेरे सनम

शरमा गये हम ऐसे 

आँखो से पलकों

का  वज़न भी ना उठाया  गया  


क़ीमत

क़ीमत भी अदा करनी पड़ी हमे उस रिश्ते की जिसकी कोई क़ीमत न थी