गुरुवार, 28 जनवरी 2021

Sard hawayein

 Sard hawayein aur garm dhoop 

Ase hi hai kuch apni Zindagani 

Thodi khushi thode gam 

Haste rahe sada ha dam 






समोसे में आलू

प्यार करना  तो कोई समोसा से सीखे कितने प्यार से अपने आलू को अपने अंदर समेटे रहता है खुद जलता है ,पकता है लेकिन उसे तेल छू भी नहीं पाता।

बुधवार, 20 जनवरी 2021

मंगलवार, 19 जनवरी 2021

पायल

 पायल एक ऐसा चीज है जो हर जगह काम आती है अधिकतर आशिकों को पायल का उपयोग करते देखा जाएगा

तेरे नाम पिक्चर में भी सलमान खान अपनी प्रेमिका को पायल गिफ्ट में देते हैं मेरे सोने सोने पैर जाता रहता है शहर तुझसे मांगू ना मैं ज्यादा लादे पायलिया हो राजा इस गाने के बोल तो आपने सुना ही होंगे इसमें भी नायिका को कुछ नहीं चाहिए बस एक पायल की डिमांड कर रही है

पुरानी फिल्मों में भी हीरो अपनी हीरोइन को पायल बड़े प्यार 

से पहनाता है। 

पायल कभी जब बनती है इसमें भी पायल पायल 

पायल चांदी की बनती है और उसकी जगह पैरो मै होती है 

मंगलसूत्र सोने का होता है और उसकी जगह गले में होती है 

फिर भी पायल का अलग ही swag है ।






गुरुवार, 31 दिसंबर 2020

नया साल मुबारक हो happy new year

2020 चला गया बहुत कुछ सीखा कर गया ज़िन्दगी अनिश्चित है अहंकार व्यर्थ है 

Hospital के बेड पर सारी सच्चाई मालूम पड़ जाती है ,हमारी ज़िन्दगी का तो छोड़ो पूरी प्रथ्वी की ज़िन्दगी भी तो अनिश्चित है विनाश के कई साधन है न्यूक्लियर बॉम्ब उल्का पिंड और ना जाने क्या क्या 

 ज़िन्दगी को मजे में जीना , 

2021 को यादगार बनाना नए संकल्प लेना और अमल करना 

ज़िन्दगी को khoobsurat bana लेना






सोमवार, 28 दिसंबर 2020

धर्मनिरपेक्ष

सभी को अपना अपना धर्म मानने की स्वतंत्रता है यह स्वतंत्र आजाद देश का एक बहुत ही अच्छा उदाहरण है कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश हैएक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए
जो जिस धर्म को मानना चाहता है जिस भगवान की पूजा करना चाहता है उसे पूर्ण स्वतंत्रता होनी चाहिए लेकिन कुछ लोग अपने धर्म के प्रचार प्रसार के लिए दूसरे लोगों को बाध्य करते हैं कि उनके धर्म को अपनाओ यह पूरी तरह से गलत है।
अभी कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर मैंने एक तस्वीर देखी जिसमें कि क्रिसमस पर यीशु अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे वह अपना केक काट रहे थे और उनके आसपास अलग-अलग धर्मों के भगवान खड़े हुए थे जैसे कि गुरु नानक महावीर भगवान विष्णु इत्यादि
किसी भगवान ने गुरु नानक देव जी के कंधों पर हाथ रख लिया चित्र को देखकर मुझे चित्रकार की कलाकारी का बड़ा अचंभा हुआ कितनी प्यार से उसने चित्रण किया कितना अच्छा संदेश दिया कि भगवान जब अच्छी प्यार से मिलजुल कर रह सकते हैं तो फिर हम क्यों नहीं रह सकते।
लेकिन कुछ लोगों को यह गवारा नहीं मैंने कमेंट सेक्शन में पढ़ा 
Bsdk गुरु नानक के कंधे पर हाथ क्यों रखा 
नकारात्मक टिप्पणियां थी
किसी ने कलाकार की कलाकारी की सराहना नहीं की।
क्यों हम सब अपने आपसी भाईचारे को खत्म कर रहे हैं क्यों
यह किसी झगड़े का विषय है ही नहीं तो भाइयों दिल से उबेर निकालो और दिल मिलकर गले मिलो।



रविवार, 27 दिसंबर 2020

I love my चप्पल

 ए चप्पल तुम्हरा शुक्रिया  जो काटों भरे रास्तों में तक साथ नहीं छोड़ती ,घर पर साथ देती ,यह तक शौचलय में भी साथ नहीं छोड़ती 
रास्ता दुर्गम हो या सरल,   गंदा हो या साफ हर वक्त साथ 
खुद फट जाती फिर भी मेरे पैरो की हिफासत करती,  
Thank you ☺️❣️😻 my dear चप्पल 
कभी मां का हथियार बन जाती , कभी मनचलों को पीटती
कितना कुछ करती है ये चप्पल 




क़ीमत

क़ीमत भी अदा करनी पड़ी हमे उस रिश्ते की जिसकी कोई क़ीमत न थी