शुक्रवार, 24 मई 2019

मुस्कुराने की आदत है

सौ दर्द है इस दिल में फिर भी मुस्कुराने की आदत है
ज़ख़्म पर भले ही नमक लगाए दुनिया फिर भी ीइस ज़ख्म को छुपाने की आदत है
आंसुओ से भीग जाती है पलके फिर भी झूठा मुस्कुराने की आदत है
यही तो है बस ज़िंदगी गम और खुशी दोनो देना इसकी आदत है

गुरुवार, 23 मई 2019

मतलबी शयारी इन हिंदी मतलबी लोग

मुखौटे के अंदर मुखौटा
इंसान अंदर से कुछ, बाहर से कुछ और होता
ना दिलग्गी करना दिले  नादान कियूकी हर इंसान वफादार नहीं होता


मंगलवार, 21 मई 2019

Love shyari for lovers

हमने तो आपको खुदा माना आपने तो हमें इंसान भी ना समझा
अब भला शिकायत भी करें तो करें किससे
अपने तो हमे  अपना भी ना समझा
ठुकरा दिया बेगानो  की खातिर  ,मौका ना दिया सफाई बस 
जुदा होना बेहतर समझा

शुक्रवार, 17 मई 2019

गरीब के ऊपर खुदा का हाथ

खुले आसमान में सोते है गरीब  खुदा की निगरानी में
 सही है सर पर हो जब इतना बड़ा हाथ, क्यों जिएगा कोई डर के साथ

Wedding shayari

Badan tha Mera murjhya  phool, chookar unhone khila  Diya..

Pyasi thi kabse unke hontho ki ,hontho ko choomkar meri  pyas bujha diya

Ang Ang se mere lipatkar mujhe ganga sa pavitra bna diya







बुधवार, 15 मई 2019

समय की परिभाषा

वक्त की एक खासियत है अच्छा हो या बुरा,  गुजर जरूर जाता है
वक्त अच्छा हो तो तो हवाईजहाज को तरह उड़ जाता है
और अगर बुरा हो तो बैलगाड़ी की तरह धीमा हो जाता है
वक्त ना तो तेज़ है ना ही धीमा ,वक्त का धीमा या  तेज़ होना
दिमाग में सेट होता है ।

ज़िन्दगी का सफर

चलते चलते   ज़िन्दगी के सफर में हाथों की गिरफ्त उनकी ढीली पड़ने लगी
बदलने है रास्ते शायद उनको इसीलिए शायद बात हमारी सारी कड़वी लगने लगी

क़ीमत

क़ीमत भी अदा करनी पड़ी हमे उस रिश्ते की जिसकी कोई क़ीमत न थी