मंगलवार, 12 नवंबर 2019

Zindagi ek safar

सोचा ना था चलना पड़ेगा इस कांटो भरे सफर पर लेकिन चलना ही पड़ा  क्योंकि चलना ही है जिंदगी और रुकना मौत
हाथों में देखी थी हमने लकीरे एक बार ....लगा था तब हमें किस्मत में है हमारी कुछ खास... जिंदगी में कुछ कदम चले आगे देखा आया ना कुछ रास
जिंदगी को काटो हंसकर या रो कर है बस तुम्हारे हाथ
जिओ उस पल को खुल कर जी भर के जिसको जिंदगी दे तुम्हें उपहार


जिंदगी देगी दर्द भी और देगी खुशी भी
जब दर्द दे तो भुला देना जब खुशी दे तब उसको खुद में समा लेना

शनिवार, 12 अक्टूबर 2019

अपना पराया

अंधेरी में बादल दिखाई नहीं देते और उजालों में दिखाई देते हैं
ऐसा हमारे साथ भी होता है जिंदगी में कभी-कभी हमें ऐसा लगने लगता है कि हमारे साथ तो कोई भी नहीं है हम अकेले हैं इस दुनिया में हमारी फिक्र करने वाला कोई नहीं लेकिन कुछ लोग हमेशा साथ होते हैं लेकिन वह अपनापन नहीं
जताते और वक्त पड़ने पर साथ दे जाते हैं।
ऐसे लोगों की हमेशा कद्र करो क्योंकि यह मन के सच्चे होते हैं यह दिखावे में विश्वास नहीं करते हैं और हमेशा आपके साथ रहते हैं दुनिया में सच्चाई बहुत कम ही मिलती है।

शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2019

मिलना और बिछड़ना

मन करता है कभी बादलों में छुप जाऊ तो कभी मन करता है बूंदों सा धरती पर बरस जाऊं
चूम लूंगा जब धरती को तो महक जाएगा  ये समा
 मिलन भी है जुदाई भी, बदलो से बिछड़ना ..धरती से मिलन
सही कहते है लोग कभी कभी बिछड़न से ही मिलन होता है।

शनिवार, 21 सितंबर 2019

Nature's love

Falling raindrop on my cheeks feels like nature is kissing me with bliss
Thank u mother nature for this immense love........

Dil Diya kya

Kajal lagakar singar to kar liya Man ka singar kiya kya
Kajra re aankhon mein Basa to liya hone Dil mein tumne unko basaya Kya
Dil mein basaya bhi to Kya hua rooh main utara Kya
Jism to oodh liya ek dosre ka  par roooho me utar ke Kya
Do paise de diye daaan me to Kya kabhi kisi ki muskurat ka Karan bane kya





गुरुवार, 19 सितंबर 2019

लव शायरी

बड़ी अनजान मुलाकात थी वो जिसने अनजाने को अपना बना दिया
अपना बना कर सीने से लगा लिया , और मुस्कुरा कर दिल में बसा लिया
कैसे छोड़ दे हम उनको जिन्होंने हमारी यादों को अपनी रूहों में बसा लिया

बुधवार, 18 सितंबर 2019

Relationship goals

आजकल पति पत्नी में अनबन बहुत आम बात हो गई है रिश्ते चाहे जितना मजबूत ही क्यों ना हो थोड़ी बहुत मनमुटाव तो आता ही है  यह रिश्ता ही ऐसा है कुछ
लेकिन हमें इस रिश्ते को बचाना है ना की आपसी मनमुटाव लड़ाई झगड़ों से इसे और भी खराब करना है

सबसे पहली और मुख्य बात की आप दोनों को एक दूसरे को समझना होगा अगर आप दे एक दूसरे को नहीं समझेंगे तो बात नहीं बनने वाली।अगर एक गुस्सा हो रहा है तो दूसरे को शांत बैठ जाना ही अच्छा होगा। अगर एक नकारात्मक सोच रहा है तो दूसरे को सकारात्मक सोचना ही पड़ेगा।
याद रखें किसी भी नफरत झगड़े को सकारात्मक सोच एक मुस्कान पल में दबा सकती है।
इस लेख को कोई भी पढ़ रहा हूं चाहे पति या पत्नी बस आप इतना सोचना है कि मुझे हमेशा पॉजिटिव रहना है जिंदगी में चाहे कोई भी परिस्थिति आए मेरे ऊपर किसी का कंट्रोल नहीं रहेगा आपकी जो खुशी है वह आप का खजाना है और किसी को हक नहीं बनता वह आप के खजाने को लूट जाए।
घर में रखे हुए खजाने को तो आप बहुत संभाल कर रखते हैं बैंक में रखते हैं लॉकर में कहीं उसे कोई चुरा ना ले क्योंकि वह कीमती वस्तु है हर किसी के पास नहीं होती विरले है दोस्तों क्या आपको नहीं लगता कि आपके खुशी भी बहुत कीमती है आपके लिए यह आसानी से किसी को नहीं मिलती जिसको मिलती भी है तो वह इसकी अहमियत नहीं समझता और हमेशा दुखी रहता है अगर आप इसकी अहमियत को समझ रहे हैं तो ईश्वर का शुक्रिया अदा करें कि आप इसको महसूस कर पा रहे हैं।
खुशी एक महसूस करने की अदा है यह अदा सबके पास नहीं।
एक अमीर आदमी भी सब कुछ होते हुए भी दुखी रहता है और एक गरीब आदमी कुछ ना होते हुए भी आराम से सोता है। Happiness is just state of mind nothing else
आप किसी भी चीज की परवाह करना छोड़ दीजिए बस उसी दिन से आप खुश रहने लगेंगे। हर बात में सकारात्मक निकालिए सोचिए कहां-कहां आप सकारात्मक सोच सकते हैं मान लीजिए आपका कोई कीमती वस्तु कोई घड़ी या कहना आप से गिर गया या खो गया अगर मिला तो सही नहीं मिला तो भी एक सबक तो मिला कि हमें अपनी चीजों की हिफाजत बहुत अच्छे से करना चाहिए आगे भविष्य में आप चीजों को संभाल कर रखेंगे क्याप,इस घटना ने आपके अंदर एक सकारात्मक परिवर्तन नहीं किया आपको तो खुश होना चाहिए हां धन हानि तो हुई लेकिन आपने बहुत कुछ सीखा भी। किसी भी विकट से विकट परिस्थितियों में कोई न कोई सकारात्मक पहलू भी छुपा होता है लोग इसे अनदेखा करते हैं जरूरत है आपको इसे देखने की इस पर ध्यान केंद्रित करने की अगर आप ऐसा करेंगे तो आप सकारात्मक सोच रख अपने अंदर रख पाएंगे और अपने जीवन को सुखमय बना पाएंगे।


दोस्तोंइतिहास गवाह है बड़ी से बड़ी लड़ाई कभी कभी समझौता से ठीक हो जाती है यह तो फिर मामूली घर की छोटी सी लड़ाई है इसे तो आप ठीक कर ही सकते हैं और अगर आप इसे सुलझा सकते हैं तो आपको मन में शांति होगी कि मैंने इस बात को समझा लिया किसी समझदार व्यक्ति की तरह आपको अपने ऊपर गर्व महसूस होगा।

क़ीमत

क़ीमत भी अदा करनी पड़ी हमे उस रिश्ते की जिसकी कोई क़ीमत न थी