शनिवार, 14 मई 2022

Chanda 🌙 mama

 एक छोटा सा चाँद का टुकड़ा ज़मीन पर पाया 

चाँद ने कहा मुझे आसमाँ नहीं ये ज़मीन भाया 

तब से हमने आकाश मे चाँद क़ो आधा पाया 

बुधवार, 27 अप्रैल 2022

ज़िन्दगी को गुलज़ार बनाया

कुछ खोया तो कुछ पाया
ज़िंदगी ऐसी ही है
कभी plus तो कभी minus आया
कभी उलझी तो कभी सुलझी
पर आगे बड़ती गयी
रुकना ना इसे आया 



देर से ही सही पर सब समझ आया 
सत्कर्मों से ज़िंदगी को गुलज़ार बनाया 

तेरे सिवा

 तेरे सिवा ना कुछ कहेंगे ना कुछ सोचेंग़े ये आरज़ु हैं दिल की तूझे बेहिसाब प्यार करेंग़े

Dil Se dil ko milao

 Dil se dil Milao Surat kis kam Ki 

Karke Mehboob ka deedar badhe na dhadkane  wo dhadkane kiss Kaam ki 


गुरुवार, 19 अगस्त 2021

सफलता के मायने

 सफलता के मापदंड सबके लिए अलग-अलग है किसी को सफलता धन पैसे रुपयों में दिखती है तो किसी को इज्जत और मान सम्मान में किसी को खेल में शानदार प्रदर्शन में 

सफलता की कोई सीमित परिभाषा नहीं है अलग अलग व्यक्ति के लिए परिभाषा के मायने बदल जाते हैं।

जैसे कि एक आर्मी परिवार के लिए  बेटे को देश के लिए शहीद होना एक गर्व की बात मानी जाती है यही सफलता है,

खिलाड़ी के लिए खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करना उसका सपना होता है और वही उसकी सफलता होती है ना कि  पैसे कमाना 

अधिकतर लोग सफलता को मनी से जोड़ लेते हैं जो कि सही नहीं है बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपार पैसा होने के बाद भी गलत रास्ते पर चलने लगते हैं ड्रग्स लेने लगते हैं सुसाइड कर लेते हैं.

सफलता आंतरिक है जो कुछ भी हम सोचते हैं अगर वह हम पा लेते हैं तो उसे सफलता कहते हैं फिर चाहे वह छोटी हो या बड़ी

 



क़ीमत

क़ीमत भी अदा करनी पड़ी हमे उस रिश्ते की जिसकी कोई क़ीमत न थी