रविवार, 6 दिसंबर 2020

परवाह करना छोड़ दो

अपने दिल और दिमाग को परवाह करो दूसरो के परवाह करना छोड़ दो 
ज़िन्दगी को खुल कर बिंदास जिओ पंख लगा लो अरमानों में 
मन को स्वतंत्र खुले आकाश में घूमने दो मत सोचो कोई कोई क्या कहेगा 
बस जो दिल कहे वो करते जाओ 
प्यारी सी मुस्कान लाओ  चेहरे पर चुरा लो इस दिन के  खजाने को को ईश्वर ने तुम्हे उपहार स्वरूप दिया है 
दम भर के जिओ दम घोट कर नहीं 
हा यही पल है यही वो लम्हा है जो केवल तुम्हारे लिए बना है 


मंगलवार, 1 दिसंबर 2020

तरह तरह के लोग


    Life में कुछ लोग इतने irritating होते है  ,

    कि अगर वो ऊपर चले जाए तो नीचे शांति हो जाती है ।

    गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020

    जीवन का सफर

     



    आज जवान है तो बचपन याद करते हैं

    जब बूढ़े हो जाएंगे तो जवानी याद करेंगे 

    और जब मृत्यु शया  पर होगे तब पूरी ज़िन्दगी याद करेंगे 

    सोमवार, 19 अक्टूबर 2020

    Dhinchak pooja funny 😂😂


     आवाज़ दो हमको हमको हम बहरे हो गए 

    Earphone पे गाना सुन सुन कर हम ,कान फोड़ लिए 

    मर जाएंगे हम अगर , एकबार भी dhinchak pooja को सुन लिए 




    I love you 💛❤️😘😘 मा

     मै पूजा तो नहीं करती लेकिन अपनी मा की बात सुनती हूं

    मै दिया तो नहीं जलाती ,मा के हाथ ना जले इसलिेए रोटी मै बना लेती हूं 

    मै भोग  तो नहीं लगाती ,लेकिन अपनी मा को अपने हाथो से खाना खिला लेती हूं

    मै भंडारा तो नहीं करती लेकिन अपनी मा को अक्सर 5 starhotel ले जाती हूं 

    मै मंदिर में चुनरी तो नहीं  उड़ाती लेकिन अपनी मा को सुंदर साड़ी दिला देती हूं 

    मंदिर में माथा टेकने भले ना जाऊं ,रोज़ मा के पैर छूकर आशीष जरूर लेती हूं 




    मुफ्त का ज्ञान

    बेवफाई के दौर में वफ़ा की उम्मीद मत रखिए 
    2000 के नोट के समय में 1000 मिलना मुश्किल है 
    इसलिए   जेब में हमेशा 500 के नोट रखिए 
    नहीं तो   खुल्ले कराने के लिए दर दर भटकिए 
    मुफ्त का  ज्ञान है लो नहीं तो  आगे बढ़िए 

    मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020

    Baba ka dhaba

    बाबा अगर 80 साल का होकर dhaba चला सकता है तो तुम 
    Bata तो चला ही सकते हो 
    😁


    क़ीमत

    क़ीमत भी अदा करनी पड़ी हमे उस रिश्ते की जिसकी कोई क़ीमत न थी