बुधवार, 12 फ़रवरी 2020

झिलमिल सितारे उतर आए है आसमा में

ये झिलमिल सितारे उतर आए हैं जमीन पर
अब मैं इनका क्या करूं ,बांध लू मुट्ठी में या छोड़ दूं आसमा में



दूसरो को खुशी कैसे दे

क्या आप उनमें से जो दूसरों को खुश रखना चाहते हैं दूसरों को खुशी देखकर आपको भी खुशी होती है और दुखी देखकर आपको भी दुख होता है दूसरों को खुश रखने का एक ही तरीका है खुद खुश हो जाओ जब तक आप अंदर से खुद खुश नहीं होंगे तब तक आप दूसरों को खुशी दे ही नहीं सकते जो जिसके पास होता है वह वही दे पाता है जिसके पास प्रेम होता है और प्रेम देता है नफरत होती है वह नफरत दे पाता है इसी प्रकार अगर आप खुश रहेंगे अंदर से वही दूसरो को दे पाएंगे उदाहरण के रूप में समझते हैं सूरज जो कि उर्जा का एक प्रमुख स्त्रोत पूरी दुनिया को अपनी उर्जा से चलाता है बिना सूरज के जीवन संभव ही नहीं है बिना सूरज की गर्मी से कुछ नहीं हो सकता कोई काम नहीं हो सकता सूरज की वजह से ही गर्मी है हर मौसम में बरसात है ठंडी है हमें इतनी भुजा कहां से दे पा रहा है सोचा है कभी क्योंकि वह अपने अंदर इतनी सारी भुजा समाए हुए हैं जिसे रेडिएट कर रहा है ठीक इसी प्रकार इंसान को या किसी भी वस्तु को जो देना चाहता है उसे वही गुण अपने अंदर समाहित करना होगा अगर एक फूल चाहता है कि मैं सबको सुंदर-सुंदर था उसे ग्रहण करनी होगी तभी वह सुंदरता बिखेर पाएगा ठीक इसी प्रकार इंसान को जो कुछ भी चाहिए या जो कुछ भी वह दूसरों को देना चाहता है उसे वह गुण अपने अंदर समा लेने होंगे तभी आप दूसरों को खुशी दे पाएंगे आज से ही संकल्प करिए कि आप हमेशा खुश रहेंगे अपना ख्याल रखेंगे अपने आपको संवारेंगे

मंगलवार, 11 फ़रवरी 2020

जिन्हें हम प्यार करते हैं उन्हें माफ कर देते हैं

Jinhe Ham Pyar karte Hain unhen Ham maaf kar dete Hain
Aur jinhen ham Pyar nahin karte unhen Saja dete Hain kabhi maaf nahin karte

 जिन्हें हम प्यार करते हैं उन्हें हम माफ कर देते हैं और जिन्हें हम प्यार नहीं करते उन्हें सजा देते हैं कभी माफ नहीं करते

रविवार, 9 फ़रवरी 2020

Do वक़्त की रोटी

दो वक़्त की रोटी के लिए दो वक़्त कमाता है
बच्चो की भूख का ही सवाल है साहब   वरना हमको तो भूखा भी सोना आता है

शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020

Naina ki mat suniyo re

Naina ki mat suniyo re Naina bade baap re dikhai ko aap har kadam har dam sawari nainon mein main vah Jo samay har Koi Jaan ke inmein Hans ke yah bataen
Tujhe hi bas tujhe hi paye
Delhi lekin yah baat har baat chhupa hi chhupaye
Kya Karen Ishq mein laaj sharm to aaye hi aaye kaise bataen kisko bataen ,

नैना की मत सुनियो रे नैना बड़े बावरे
दिखाएं ख्वाब हर दम हर कदम सांवरे
नैनन में  वो जो समाए
हर कोई झांके इनमें हस के बताए
तुझे ही बस तुझे ही पाए
दिल ये लेकिन ये बात हर बार छुपाए ही छुपाए
क्या करे इश्क़ में लाज शरम तो आए ही आए
कैसे बताए किसको बताए  

शुक्रवार, 31 जनवरी 2020

Corona virus

सुन लिया कुदरत ने मासूम जानवरों का रोना
लो जी आ गया मौत का पैगाम लेकर कोरोना

ज़िन्दगी की रफ्तार

ए जिंदगी जरा धीरे धीरे चल ना तेरी इस तेज रफ्तार में मेरे  कई ख्वाब अधूरे रह गए
उड़ना था आसमानों में पंख फैला कर , ज़मी पर पाव पसारे राह गए

क़ीमत

क़ीमत भी अदा करनी पड़ी हमे उस रिश्ते की जिसकी कोई क़ीमत न थी