बुधवार, 12 फ़रवरी 2020

दूसरो को खुशी कैसे दे

क्या आप उनमें से जो दूसरों को खुश रखना चाहते हैं दूसरों को खुशी देखकर आपको भी खुशी होती है और दुखी देखकर आपको भी दुख होता है दूसरों को खुश रखने का एक ही तरीका है खुद खुश हो जाओ जब तक आप अंदर से खुद खुश नहीं होंगे तब तक आप दूसरों को खुशी दे ही नहीं सकते जो जिसके पास होता है वह वही दे पाता है जिसके पास प्रेम होता है और प्रेम देता है नफरत होती है वह नफरत दे पाता है इसी प्रकार अगर आप खुश रहेंगे अंदर से वही दूसरो को दे पाएंगे उदाहरण के रूप में समझते हैं सूरज जो कि उर्जा का एक प्रमुख स्त्रोत पूरी दुनिया को अपनी उर्जा से चलाता है बिना सूरज के जीवन संभव ही नहीं है बिना सूरज की गर्मी से कुछ नहीं हो सकता कोई काम नहीं हो सकता सूरज की वजह से ही गर्मी है हर मौसम में बरसात है ठंडी है हमें इतनी भुजा कहां से दे पा रहा है सोचा है कभी क्योंकि वह अपने अंदर इतनी सारी भुजा समाए हुए हैं जिसे रेडिएट कर रहा है ठीक इसी प्रकार इंसान को या किसी भी वस्तु को जो देना चाहता है उसे वही गुण अपने अंदर समाहित करना होगा अगर एक फूल चाहता है कि मैं सबको सुंदर-सुंदर था उसे ग्रहण करनी होगी तभी वह सुंदरता बिखेर पाएगा ठीक इसी प्रकार इंसान को जो कुछ भी चाहिए या जो कुछ भी वह दूसरों को देना चाहता है उसे वह गुण अपने अंदर समा लेने होंगे तभी आप दूसरों को खुशी दे पाएंगे आज से ही संकल्प करिए कि आप हमेशा खुश रहेंगे अपना ख्याल रखेंगे अपने आपको संवारेंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

क़ीमत

क़ीमत भी अदा करनी पड़ी हमे उस रिश्ते की जिसकी कोई क़ीमत न थी