इंतज़ार क्या होता है इंतज़ार एक ऐसा परिस्थिति है जिसमें समय धीमा हो जाता है , लेकिन सिर्फ उस बन्दे के लिए को इंतज़ार करता है समय तो अनवरत चल रहा है समय कि कोई सीमा नहीं है उसे हमारा इंतज़ार ही धीमा बनता है , उदाहरण स्वरूप आप रेलवे स्टेशन में किसी ट्रेन का घंटो इंतज़ार कर रहे है तो समय ऐसा लगता है कि वो लंगड़ा हो गया हो ,और जब शांत माहौल हो तो ऐसा लगता है कि समय के पर लग गए हो और वह दुगनी रफ्तार से भागता है , ।
समय सुख में खरगोश को तरह और दुख में कछुए को भांति चलेगा ।
समय सुख में खरगोश को तरह और दुख में कछुए को भांति चलेगा ।