शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020

सुबह की चाय

 हमें नशे के लिए दारू की क्या ज़रूरत, एक प्याला चाय का ही काफी है 

बुधवार, 9 दिसंबर 2020

Prakarti ke uphar

सुबह का समय बहुत ही मनमोहक होता है यह मेरा पसंदीदा समय है सुबह का समय ऐसा है कि मानो नव जीवन की शुरुआत 
सुबह का सूरज सकारात्मकता का संदेश लेकर आता है काली रात को दूर कर उजाला फैलाता है
पक्षियों की चहचहाहट का संगीत चारों ओर फैल जाता है प्रकृति हमसे कितना प्यार करती है।
उड़ते हुए आकाश में पक्षी खुला आसमान सुबह की हल्की हल्की भीनी भीनी ठंडक और गरमा गरम चाय आहा बहुत ही खूबसूरत समय होता है दिन का
सुबह ऐसी लगती है मानो किसी बच्चे का जन्म हुआ हो बच्चे की त्वचा कोमल नरम मुलायम होती है वैसे ही सुबह की त्वचा यानी सुबह का वातावरण कोमल स्वच्छ साफ होता है इसलिए भोर का समय मुझे बेहद पसंद है 
हमें प्रकृति का आभार व्यक्त करना चाहिए जो हमारे लिए इतना कुछ करती है शारीरिक और मानसिक रूप से दोनों रूप से

मंगलवार, 8 दिसंबर 2020

Don't try to control someone

 अक्सर हम दूसरों में परफेक्शन चाहते हैं हम चाहते हैं कि दूसरा हमारी सोच के मुताबिक चले पूरी तरह से जैसा हम चाहते हैं वैसा ही हमारे साथ व्यवहार करें पर ऐसा क्या संभव है बिल्कुल नहीं वह अपने आचरण के मुताबिक ही व्यवहार करता है मैं अपने पुराने संस्कार से ही आचरण करता है जो उसने अपनी past लाइफ में सीखा होता है वही वह अपने वर्तमान में दोहराता है जब आप खुद दूसरों के अनुसार नहीं चल सकते तो दूसरों से क्यों उमीद लगाते हो कैसे उम्मीद लगा सकते कि वह तुम्हारे हिसाब से चलेगा

सबके अपने खुद के विचार होते हैं लो लोग दूसरों को अपने हिसाब से चलाना चाहते हैं वह चाहते हैं जैसे चाबी हम भरे वैसे ही चले   मेरे हिसाब से चले ऐसा नहीं होता हम इंसान हैं कोई खिलौना नहीं सबको स्वतंत्रता चाहिए

एक टीचर अपने स्टूडेंट से क्या चाहता है कि वह उसके उम्मीदों पर खरा उतरे और अच्छे मार्क्स लाइक वह जो कहे उसे करें पर क्या वह पूरी तरह से करता है हंड्रेड परसेंट कोई भी किसी के हिसाब से नहीं चलता सबका अपना अलग-अलग हिसाब है इसलिए हमें किसी की जिंदगी में बेवजह दखल नहीं देना चाहते रिश्ते खराब तो होते ही हैं बल्कि हमारे दिल का सुकून भी चला जाता है इसलिए दूसरों को स्वतंत्रता दे ।

कंट्रोल करने की भावना से तनाव में आ जाता है मन की शांति चली जाती है जितना आप कंट्रोल करने की जा रखोगे उतने ही तनाव में जाते जाओगे । 


रविवार, 6 दिसंबर 2020

Strong mind

 इंसान को अपने मन को  मोटी चमड़ी का बना लेना चाहिए गेंडे की तरह ,उस पर बंदूक की गोली का कोई असर नहीं होता 


जरा सी बात पर आ ऊ करने वाले लोग कृपया गौर करे इस बात पर आप की भलाई इसी में है ।

अहंकार

अहंकार को गले लगाने से बेहतर है किसी इंसान को गले लगाना 

नज़रे ना चुराया कर

 हमसे नज़रे मत चुराया करो , नहीं तो दिल के लॉकअप में बंद कर लेंगे 


परवाह करना छोड़ दो

अपने दिल और दिमाग को परवाह करो दूसरो के परवाह करना छोड़ दो 
ज़िन्दगी को खुल कर बिंदास जिओ पंख लगा लो अरमानों में 
मन को स्वतंत्र खुले आकाश में घूमने दो मत सोचो कोई कोई क्या कहेगा 
बस जो दिल कहे वो करते जाओ 
प्यारी सी मुस्कान लाओ  चेहरे पर चुरा लो इस दिन के  खजाने को को ईश्वर ने तुम्हे उपहार स्वरूप दिया है 
दम भर के जिओ दम घोट कर नहीं 
हा यही पल है यही वो लम्हा है जो केवल तुम्हारे लिए बना है 


क़ीमत

क़ीमत भी अदा करनी पड़ी हमे उस रिश्ते की जिसकी कोई क़ीमत न थी