बुधवार, 2 जनवरी 2019

गोपियां है तारे और चांद है राधा
फिर काहे जले राधा
 Astronaut  -      Chand hai choota taara hai bada  islye Jale Radha




इस कदर इश्क़ का  जुनून सवार है धूप में खड़े है छाता लेकर
और बारिश हो रही है सर पर
ऐसाही होता है इश्क़ में दिन रात और रात दिन नजर आते है ।

नहीं रहे अब हम बेघर यारा
उसकी    मुस्कुराहटों में मिल गया आशियाना
बस सारी उम्र रहूंगा यहां, बस तू आंसू ना बहाना
नहीं तो में इनमें डूबकर मर जाऊंगा यारा

आपको पता है जो आप की बराबरी नहीं कर सकते तो वह आप क्या करेंगे आप के साथ या तो आपका बुरा चाहेंगे बुरा कर नहीं पाए तो कुछ ना कुछ ऐसा काम करेंगे से आपको ठेस पहुंचे आपके दिल को ठेस पहुंचे आप को तकलीफ हो आप रोए और ताकि उनके गुरुर को एक बढ़ावा मिले ऐसे लोगों से दूरी बनाकर ही रखिए नाकारात्मक लोगों के साथ संपर्क बनाने से आपको नकारात्मकता ही मिलती है और कुछ नहीं अगर वह आपके साथ कुछ बुरा नहीं कर पाए तो वह कुछ ऐसा काम करेंगे जिससे होने लगे हैं हम तो उनसे बेहतर है तो उसके लिए वह आप का मजाक उड़ाना शुरू कर देंगे because they already know that you have something that cant leave you behind ऐसे लोगों के पास खुद तो कुछ करने के लिए होता नहीं क्योंकि वह कुछ कर ही नहीं सकते और जानते हैं कि हम कहां स्टैंड करते हो और हमारी औकात कहां है तो वह आपको भी अपने लेवल पर नीचे लाने का प्रयत्न करते है so don't put your level down 
एक पेड़ के नीचे एक भिकारी रहता था सामने ही एक घर था बड़ा सा घर उसमें एक छोटी सी लड़की अपने माता-पिता के साथ रहती थी विकारी रोज भी भीख मांग कर अपना गुजारा करता था उस पेड़ के नीचे रहता एक दिन उसे भीख नहीं मिली वह भूखा ही रह गया लड़की ने देखा कि भिकारी को तो कुछ आज मिला ही नहीं लड़की का आज जन्मदिन था तो उसके घर स्वादिष्ट भोजन बना हुआ था तरह तरह के पकवान केक चॉकलेट इत्यादि भिकारी मेहमानों को अंदर जाते हुए देख रहा था और सोचता कि काश मैं भी इतना अच्छा भोजन कर पाता लड़की के पिताजी बहुत ही सख्त थे वह गरीबों को पसंद नहीं करते थे लेकिन उस छोटी-सी मासूम बच्ची को उस बुरे गरीब से हमदर्दी थी उसने सोचा मैं क्या करूं इस भिकारी के लिए ताकि उसका पेट भर जाए और पिताजी को पता भी ना चले उसे विचार आया उसने अपने अंकल से बात की जो कि बहुत ही दयालु थे उसने कहा कल क्या आप अपने कपड़े एक भिकारी को दे सकते हैं जिससे इनको पहनकर यह आज की पार्टी में आ सकता है और पिताजी को पता नहीं चलेगा अंकल राजी हो गए उन्होंने अपने कपड़े भिखारी को पहना दिए भिकारी पार्टी मैं गया और उसने अच्छा अच्छा भोजन किया फिर उसने उस लड़की का और अंकल का शुक्रिया अदा किया उसने कहा धन्यवाद जो आप इस गरीब को इतना स्वादिष्ट भोजन करवाएं अंकल बोले अब तुम्हें कभी भूखा नहीं रहना पड़ेगा मेरे फैक्ट्री में मैं तुम्हें काम देता हूं गरीब खुश हो गया और वह अपनी मेहनत से रोज कमाता और अच्छे से जीवन यापन करता।

मंगलवार, 1 जनवरी 2019

नम आंखों की नमी चुरा ले गया वो
सर्द रातों की नींद चुरा ले गया वो
कैसे जिए अब बताओ हम
आंखों में आंख डालकर
 दिल को  चुरा कर ले गया वो
कच्चे धागे और रिश्ते होते है एक जैसे इनको बहुत ही सहेज कर रखना होता है क्योंकि इस जरा सी चोट से यह टूट जाते  और अगर एक बार टूट गए थे जुड़ तो जाते हैं लेकिन उनमें पहले वाली लचक और मजबूती नहीं रह जाती इसलिए किसी भी रिश्ते को संभाल कर रखिए इसको बिखरने से बचाइए क्योंकि एक बार जो बिखर गया तो फिर से सवारना मुश्किल हो जाता है किसी के प्रति गलत विचार मत रखिए ऐसा करके आप तो खुद का नुकसान कर रहे हैं खुद को एक जलती हुई ज्वाला में जला रहे हैं बेमतलब में इसमें आपको कोई फायदा नहीं होने वाला कोई आप से क्या कहता है उस पर बिल्कुल ध्यान मत दीजिए जमाना क्या सोच रहा है आपके बारे में अरे पता नहीं मेरे बारे में क्या सोचेगा इसी सोच सोच में पूरा जीवन ऐसे ही बता देते हैं और अपनी मर्जी से अपना जीवन नहीं जी पाते और कभी खुश नहीं रहते तो कृपया आप अपने लिए जिए दूसरों के लिए नहीं हमेशा खुश रहिए और तनाव से दूर रहे यह आपके लिए बहुत ही अच्छा होगा नया वर्ष आया है नहीं संकल्प के साथ अपनी इस नवजीवन को नए उजालों नई रोशनी ओं से प्रज्वलित कर लीजिए।



क़ीमत

क़ीमत भी अदा करनी पड़ी हमे उस रिश्ते की जिसकी कोई क़ीमत न थी