शनिवार, 8 मई 2021

Cooking skill

ऐसा खाना बनाइए ,दिल के साथ भरे पेट 
अधपका या कच्चा न खिलाइए 
हो जायेंगे नहीं तो ढेर 


आशिकी

 उसने दिल के दरवाजे बंद कर दिए, मैं आंखो के रास्ते घुस गया 


रविवार, 28 मार्च 2021

चिड़िया और इंसान

चिड़िया उड़ती है दाना के लिए हम घर से निकलते है खाना के लिए 


ए खुदा तूने भी गजब

 ए खुदा तूने भी गजब कर दिया 

सांसे छीन कर जिंदा रखा 

जियू किस वजह से 

जिंदा रहकर  भी मुर्दा बना दीया

शुक्रवार, 26 मार्च 2021

समस्या में समाधान छुपा है

जहा समस्या होती है वहा समाधान भी होता है 

जहा रास्ता नहीं होता वहा भी रास्ता बन जाता है 

गांव की पगडंडी को देखा है जहा कोई रास्ता नहीं था 

बन जाता है रास्ता खुद ब खुद, राही के चलने से 





बुधवार, 24 मार्च 2021

ठेढे मेढे रास्ते

ठेढ़े मेढे पर न चल सखी , चोट लग गई तो पाव सूज जाएगा 
पाव सूज गया तो , पायल टूट जायेगी और मुझे तेरे पायल की रुनझुन बेहद पसंद है ।

क़ीमत

क़ीमत भी अदा करनी पड़ी हमे उस रिश्ते की जिसकी कोई क़ीमत न थी