गुरुवार, 22 अगस्त 2019

स्वार्थी होने से अच्छा है सारथी बन जाओ

जीवन में कभी मौका मिले तो सारथी बनो स्वार्थी नहीं सारथी वह होता है जो दूसरों की मदद करता है और उसको उसकी मंजिल तक पहुंचाता है सारथी युद्ध क्षेत्र में योद्धा को गंतव्य स्थल तक पहुंचाता है महाभारत में श्रीकृष्ण ने सारथी की भूमिका निभाई और अर्जुन का उचित मार्गदर्शन भी किया सारथी आजकल के आधुनिक युग में ड्राइवर भी कह सकते हैं एक ड्राइवर भी सारथी की तरह ही तो है आपको आपकी मंजिल तक पहुंचाता है स्वार्थी बनने से अच्छा है सारथी बन जाओ ‌

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

क़ीमत

क़ीमत भी अदा करनी पड़ी हमे उस रिश्ते की जिसकी कोई क़ीमत न थी