जीवन में कभी मौका मिले तो सारथी बनो स्वार्थी नहीं सारथी वह होता है जो दूसरों की मदद करता है और उसको उसकी मंजिल तक पहुंचाता है सारथी युद्ध क्षेत्र में योद्धा को गंतव्य स्थल तक पहुंचाता है महाभारत में श्रीकृष्ण ने सारथी की भूमिका निभाई और अर्जुन का उचित मार्गदर्शन भी किया सारथी आजकल के आधुनिक युग में ड्राइवर भी कह सकते हैं एक ड्राइवर भी सारथी की तरह ही तो है आपको आपकी मंजिल तक पहुंचाता है स्वार्थी बनने से अच्छा है सारथी बन जाओ
गुरुवार, 22 अगस्त 2019
How to stay away from negative people
अच्छे बनोसबसे घुलो बोलो मिलो यह सब अच्छी बात है लेकिन इस बात का भी ध्यान रखो कि आप किस प्रकार की व्यक्ति से मिल रहे हैं या उसकी संगति कर रहे हैं क्योंकि संगती का हमारे मन पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रभाव होता है इसलिए कोशिश करें ज्यादा से ज्यादा सकारात्मक सोच वाले व्यक्तियों के साथ आप अपना टाइम सेट करें सकारात्मक सोच वाले व्यक्तियों के आसपास बैठने से आपको उनकी पॉजिटिव एनर्जी का एहसास होगा दरअसल अपने साथ एक इनविजिबल औरा क्रिएट करते हैं जो कि आसपास के वातावरण को भी प्रभावित करती है आप अगर अच्छे लोगों के साथ अपना समय व्यतीत करेंगे तो वह क्वालिटीज आपके अंदर भी आ जाएंगी
उसे हम एक उदाहरण समझ लेते हैं जैसे कि पानी को किसी भी पदार्थ में मिलाया जाए तो वह उसके साथ घुल जाता है चाहे वह जहर ही क्यों ना हो, ठीक उसी प्रकार यदि आप अपना स्वभाव पानी की तरह बनाएंगे तो नकारात्मक शक्तियों के गुण भी आप में आ जाएंगे इसलिए खुद को नकारात्मक व्यक्तियों से दूर रखें इसमें आपकी ही भलाई है।
लेकिन जीवन में कभी-कभी ऐसा भी होता है कि नकारात्मक व्यक्ति अपने घर में ही होते हैं तो उनसे डील करने के लिए आप उनसे बहस ना करें शांत रहें और हो सके तो उनसे दूर रहें।
ऐसा भी हो सकता है कि वह नकारात्मक व्यक्ति आपका पति या पत्नी हो तब आपको क्या करना है आपको खुद सकारात्मक बनना होगा अच्छे काम करने होंगे धीरे धीरे वह भी आपकी तरह बन जाएगा।
इसमें थोड़ी देर लग सकती है लेकिन देर सबेर व्यक्ति आपकी गुणों को अपनाने लगेगा।
खुशी शायरी पर खूबसूरत शेर
अपने मन की चाबी मत थमाओ किसी अनजाने को
जमाना खराब है क्या पता खुशियां लूट कर ले जाए
जमाना खराब है क्या पता खुशियां लूट कर ले जाए
शनिवार, 17 अगस्त 2019
धरती की शान
संतऔर पेड़ है एक समान
एक देता हानिके बदले नैतिक लाभ
तो दूजा देता co 2 के बदले प्राण
मत काटो इन जीवन देने वाले पेड़ो को
नहीं तो मगोगे भीख प्राण और लाभ
देर बहुत तब हो जाएगी फिर ना रहेंगे ना रहेंगे लाभ
सुन लो इंसानों धरती को बचाना है,बदसूरत किया जो हमने इस धरती मा को वनो को काटकर
हमें फिर से उसका सिंगार करना है पेड़ धरती लगाकर, साथियों धरती को बचाना है
धरती की खोई खूबसूरती को फिर से निखारना है।
सुन लो इंसानों धरती को बचाना है,बदसूरत किया जो हमने इस धरती मा को वनो को काटकर
हमें फिर से उसका सिंगार करना है पेड़ धरती लगाकर, साथियों धरती को बचाना है
धरती की खोई खूबसूरती को फिर से निखारना है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
क़ीमत
क़ीमत भी अदा करनी पड़ी हमे उस रिश्ते की जिसकी कोई क़ीमत न थी
-
shayari quotes and good thoughts: Sad shayari for lovers : Saza hume us baat ki mili jisme hamari khata na thi Dil toota hamara aur shika...
-
Nadiyo ka sangam bhi to ase hota hai, koi idhar se to koi udhar se hota hai
-
कांच का ग्लास थोड़े हूं साहब जो टूट जाऊंगी, मै तो हूं वो फौलादी चट्टान अगर हाथ भी लगाओगे तो मूरत बन जाऊंगी