गुरुवार, 22 अगस्त 2019

स्वार्थी होने से अच्छा है सारथी बन जाओ

जीवन में कभी मौका मिले तो सारथी बनो स्वार्थी नहीं सारथी वह होता है जो दूसरों की मदद करता है और उसको उसकी मंजिल तक पहुंचाता है सारथी युद्ध क्षेत्र में योद्धा को गंतव्य स्थल तक पहुंचाता है महाभारत में श्रीकृष्ण ने सारथी की भूमिका निभाई और अर्जुन का उचित मार्गदर्शन भी किया सारथी आजकल के आधुनिक युग में ड्राइवर भी कह सकते हैं एक ड्राइवर भी सारथी की तरह ही तो है आपको आपकी मंजिल तक पहुंचाता है स्वार्थी बनने से अच्छा है सारथी बन जाओ ‌

How to stay away from negative people

अच्छे बनोसबसे घुलो बोलो मिलो यह सब अच्छी बात है लेकिन इस बात का भी ध्यान रखो कि आप किस प्रकार की व्यक्ति से मिल रहे हैं या उसकी संगति कर रहे हैं क्योंकि संगती का हमारे मन पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रभाव होता है इसलिए कोशिश करें ज्यादा से ज्यादा सकारात्मक सोच वाले व्यक्तियों के साथ आप अपना टाइम सेट करें सकारात्मक सोच वाले व्यक्तियों के आसपास बैठने से आपको उनकी पॉजिटिव एनर्जी का एहसास होगा दरअसल अपने साथ एक इनविजिबल औरा क्रिएट करते हैं जो कि आसपास के वातावरण को भी प्रभावित करती है आप अगर अच्छे लोगों के साथ अपना समय व्यतीत करेंगे तो वह क्वालिटीज आपके अंदर भी आ जाएंगी

उसे हम एक उदाहरण समझ लेते हैं जैसे कि पानी को किसी भी पदार्थ में मिलाया जाए तो वह उसके साथ घुल जाता है चाहे वह जहर ही क्यों ना हो, ठीक उसी प्रकार यदि आप अपना स्वभाव पानी की तरह बनाएंगे तो नकारात्मक शक्तियों के गुण भी आप में आ जाएंगे इसलिए खुद को नकारात्मक व्यक्तियों से दूर रखें इसमें आपकी ही भलाई है।

लेकिन जीवन में कभी-कभी ऐसा भी होता है कि नकारात्मक व्यक्ति अपने घर में ही होते हैं तो उनसे डील करने के लिए आप उनसे बहस ना करें शांत रहें और हो सके तो उनसे दूर रहें।
ऐसा भी हो सकता है कि वह नकारात्मक व्यक्ति आपका पति या पत्नी हो तब आपको क्या करना है आपको खुद सकारात्मक बनना होगा अच्छे काम करने होंगे धीरे धीरे वह भी आपकी तरह बन जाएगा।
इसमें थोड़ी देर लग सकती है लेकिन देर सबेर व्यक्ति आपकी गुणों को अपनाने लगेगा।

खुशी शायरी पर खूबसूरत शेर

अपने मन की चाबी मत थमाओ किसी अनजाने को
जमाना खराब है क्या पता खुशियां लूट कर ले जाए


शनिवार, 17 अगस्त 2019

धरती की शान

संतऔर पेड़ है  एक समान
एक देता हानिके बदले नैतिक लाभ 
तो दूजा देता co 2 के बदले प्राण
मत काटो इन जीवन देने वाले पेड़ो को
नहीं तो मगोगे भीख प्राण और लाभ
देर बहुत तब हो जाएगी फिर ना रहेंगे ना रहेंगे लाभ
सुन लो इंसानों धरती को बचाना है,बदसूरत किया जो हमने इस धरती मा को वनो को काटकर
हमें फिर से उसका सिंगार करना है पेड़ धरती लगाकर, साथियों धरती को बचाना है
धरती की खोई खूबसूरती को फिर से निखारना है।


क़ीमत

क़ीमत भी अदा करनी पड़ी हमे उस रिश्ते की जिसकी कोई क़ीमत न थी