मंगलवार, 26 मार्च 2019

सच और झूठ की पहचान

सच बहुत महंगा होता है हर कोई इसको नहीं खरीद सकता क्योंकि इसकी कीमत बहुत ही ज्यादा हाई है भाई झूठ बहुत सस्ता बिकता है अठन्नी चवन्नी में भी आप खरीद सकते हो
अब मुझे समझ में आया लोग सस्ती चीजों पर क्यों मरते हैं
महंगी चीज तो कोई खरीद नहीं नहीं चाहता जो टिकाऊ हो सब जुगाड़ करने में लगे हुए सच ऐसा ही तो होता है सच को छुपाने के लिए हम कितने जुगाड़ करते हैं और झूठ इतना सस्ता होता है कि उसको खरीद कर उसका कहीं भी प्रयोग कर लेते हैं भाई कितना आसान है झूठ का प्रयोग करना
आदमी खुद सच खरीदने की औकात नहीं रखता और झूठ खरीद कर काम चलाता है और दूसरों को हिदायत देता है कि झूठ बोलना पाप है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

क़ीमत

क़ीमत भी अदा करनी पड़ी हमे उस रिश्ते की जिसकी कोई क़ीमत न थी