चांद दिनों की जुदाई में हो गया दिल बैचैन हमारा
काटे ना कटे रतिया, ना कटे दिन पिया के बिना
अब ना छूटे साथ हमारा तुम्हारा
बनकर रहे प्यार सदा सदा के लिए हमारा
कियुकी इस्क है हमे तुमसे यारा होगा ना तुम्हारे बिन गुजारा
क़ीमत भी अदा करनी पड़ी हमे उस रिश्ते की जिसकी कोई क़ीमत न थी